Aadhar Mitra: क्या है Aadhaar Mitra, ये आसान कर देगा आपके कई सारे काम

Aadhaar mitra

Aadhar Mitra: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI हमारी जिंदगी का हिस्सा बनती जा रही है। यह ताजा अपडेट आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है। आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI ने हाल ही में AI चैटबॉक Aadhaar Mitra की शुरुआत की है। जो आधार यूजर्स के कई कामों को आसान कर देगी।

Aadhar Mitra

Aadhaar Mitra आपको कई सुविधा देगा। जिससे आपको इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है। हालांकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट आधार मित्र के जरिए आप आधार कार्ड में मौजूद किसी तरह की जानकारी अपडेट नहीं कर सकते हैं. लेकिन आप अपडेट की गई जानकारी का स्टेटस इसके जरिए आसानी से चेक कर सकते हैं.

Aadhaar Mitra से मिलेगा आपको हर सावाल का जवाब

आधार मित्र का इस्तेमाल आप आधार कार्ड से जुड़ी समस्या के लिए जैसे पीवीसी स्टेटस, आधार अपडेट स्टेटस, कोई कंप्लेंट ट्रैक करना हो या फिर कोई शिकायत दर्ज करानी हो। इस तरह की समस्याओं का समाधान खोज पाएंगे। UIDAI ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है। अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो तस्वीर में दिख रहे क्यूआर कोड को स्कैन करके ये काम कर सकते है।

आधार से जुड़ी शिकायत भी दर्ज करा सकते है

जिसके लिए आपको इनरोलमेंट नंबर, एसआरएन और यूआरएन नंबर देना होगा। जिससे आधार मित्र आपके कार्ड स्टेटस की जानकारी देगा। अगर आप डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर और डेमोग्राफिक डाटा चेंज कराने के लिए आधार सेंटर की तलाश कर रहे है तो आधार मित्र चैटबॉक आपके नजदीकी आधार सेंटर के बारे में बता देगा। और इस पर आप आधार संबंधी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।

कैसे कर सकते है आधार मित्र का इसतेमाल

-आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाना होगा।
-इसके बाद होमपेज पर आधार मित्र का बॉक्स दिखाई देगा। जो बॉटम राइट कॉर्नर में होगा।
-बॉक्स पर क्लिक करते ही चैटबॉट खुल जाएगी
-फिर आपको Get Started पर क्लिक करना होगा। वहां आप अपना सवाल पूछ सकते है।
-और सर्च बॉक्स में अपना सवाल लिख सकते हैं और जवाब आपको मिल तुरंत मिल जाएगा।

इसे भी पढ़े:- Mahakumbh 2025 Prayagraj: महाकुंभ प्रयागराज में आपका स्वागत है भारतीय रेल की तैयारियां