पुलिस के साथ मारपीट के बाद अभी भी इलाका पुलिस छावनी में तब्दील,मामले में अभी तक 10 अभियुक्तों को भेजा गया जेल।

कोडरमा, झारखंड। कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगाई गांव में पुलिस के साथ मारपीट के बाद अभी भी पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील है। शनिवार होली त्योहार के दिन यहां गांव के कुछ लोगों ने पुलिस के उपर पथराव व डंडे से मारपीट किए थे।जिससे आधा दर्जन पुलिस के जवान घायल हो गए है,साथ ही पुलिस वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।जिसके बाद मामले में 40नामजद सहित 50अज्ञात महिला पुरुष के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है।साथ ही अभी तक इस मामले में 10 अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।

इसके बाद पूरे गांव में तनाव उत्पन्न हो गया था। स्थिति को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर पूरे गांव में काफी संख्या में पुलिस फोर्स कैंप किए हुए है।मोहल्ले में रात भर पुलिस की कार्रवाई चलती रहती है।दर्जनों घर मे ताला बंद रहता है।सभी आरोपी फरार चल रहे है। जिससे गांव के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। पुलिस गांव के तमाम गलियों में गश्त लगा रही है।पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए हैं।लोग अपने घरों में ही दुबके है।इस सबंध में थाना प्रभारी शशीकांत कुमार ने बताया कि बंगाई में पुलिस कैंप कर रही है।मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।आरोपियों को किसी भी हाल में बक्सा नहीं जाएगा।

रिपोर्ट- राज कुमार यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *