आगरा-अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मस्थान बटेश्वर धाम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

अटल जी ने कहा था छोटे मन से कोई बड़ा नही होता…संकुचित सोच से कोई बड़ा नही होता,बटेश्वर धाम पवित्र है यहां अटल जी के पूर्वज आये थे…

इस तीर्थ से जुड़कर इसके विकास के लिए परियोजनाओ को देकर यहां विकास की नई ऊंचाइयों की ओर ले जाने का प्रयास हो रहा है

अटल जी 6 दशक तक लंबे सार्वजनिक जीवन मे काम किया,विरोधी भी उनके कायल थे

आज गरीब को राशन की व्यवस्था जो हो रही है वो अंत्योदय योजना अटल जी ने दी थी, हाईवेज़ की परिकल्पना अटल जी ने किया था, अटल जी का विराट व्यक्तित्व था,

आज 5 साल सत्ता मिलती है तो उनकी सत्ता में इतनी सम्पत्ति बढ़ जाती है,इनकम टैक्स की रेड पड़ती है 200 करोड़ निकल जाते हैं

संस्कृति विद्यालयों का पैसा कब्रिस्तान के निर्माण में लगाया, हमने सरकार आने के बाद संस्कृत उन्नति के लिए कार्य किये

पहले की सरकार संस्कृत शिक्षक नही रखते थे,उर्दू अनुवादक रखते थे,और उन्हें उर्दू नही आती थी,लेकिन रखना था तो उर्दू अनुवादक रखते थे

पहले गरीबो का राशन खा जाते थे,आज गरीब को अन्न योजना का लाभ मिलता है….

गरीब के आशीर्वाद भी लगता और हाय भी बहुत तेज़ लगती है…पहले गरीबो को मिलने वाली विकास परियोजना का पैसा हड़प लिया जाता था…

इस बटेश्वर धाम को उन्नत बनाने का लाभ हमे मिला है,जिस व्यक्ति ने भाजपा वटवृक्ष को बनाया उनके लिए हमारा दायित्व बनता है….

आज अटल जी के जन्मदिन सुशासन दिवस पर हमने लखनऊ में 60 हजार स्मार्टफोन, टैबलेट लखनऊ में बांटे हैं

आज अटल जी के नाम पर लखनऊ में साइंटिफिक सेंटर लखनऊ में बनाया है,लोकभवन के बाहर एक विराट प्रतिमा अटल जी की लगवाई है…

लखनऊ में अटल जी के नाम पर सबसे बड़े स्टेडियम इकाना का नाम रखा

अटल जी का व्यक्तित्व महान था,इस मौके पर आज आप सभी बाह वासियो को आश्वस्त कर रहा हूँ कि इस स्थान को एक धाम के रूप में विकसित करने का काम करेंगे…यहां एक म्यूजियम भी बनवाएंगे….

अटल जी भारत की राजनीति के अजातशत्रु थे….