Air Fare Issue: इंडिगो संकट के बीच बढ़े हुए हवाई किराए पर सरकार सख्त

Air Fare Issue

Air Fare Issue: इंडिगो संकट देश भर में जारी होने के बाद देश के दूसरे एयरलाइंस ने किराए में बढ़ोतरी की है जिसके चलते परेशानी यात्रियों की और बढ़ गई है । अब और किराये में अचानक बढ़ोतरी पर नागरिक उद्यान मंत्रालय काफी सख्त हुआ है और कुछ एयरलाइंस के बढ़े हुए किराए पर सरकार ने गंभीर नोटिस भी जारी कर दिया है ।

Air Fare Issue

इसके अलावा मंत्रालय ने यात्रियों को महंगा टिकट न देना पड़े इसके लिए किराया सीमा लागू की है सभी एयरलाइंस को नई तय की गई किराया सीमा का पालन करना अनिवार्य है यह नियम स्थिति सामान्य होने तक लागू रहेगा।

संकट के दौरान मंत्रालय ने यह फैसला किया है कि एयरफेयर मंत्रालय रियल टाइम मॉनिटरिंग करेगा और नियम तोड़ने वाली एयरलाइंस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के इस कदम के बाद उम्मीद है की एयर टिकट की कीमतें कुछ नीचे आएंगे।

इंडिगो की उड़ाने रद्द होने के बाद दूसरी एयरलाइंस का किराया बढ़ने लगा जैसे कि दिल्ली से मुंबई आम दिनों में किराया ₹6000 होता है लेकिन वह अभी करीब 70000 है। दिल्ली से पटना तो आम तौर पर 5000 होता है लेकिन अब वह किराया 60000 के पार पहुंच गया है , दिल्ली से बेंगलुरु का किराया जो आमतौर पर 7000 होता है वह एक लाख से भी ज्यादा है, इसके अलावा दिल्ली से चेन्नई का फ्लाइट का किराया 90000 दिल्ली से कोलकाता का किराया 68000 के आसपास पहुंच गया है।

गौरतलब है कि लगातार पांचवें दिन भी इंडिगो की उड़ाने रद्द हुई है शनिवार को दिल्ली से जाने वाली इंडिगो की 86 उड़ाने रद्द की गई है जिसमें 37 जाने वाली और 49 आने वाली है मुंबई एयरपोर्ट से आज इंडिगो की 109 फ्लाइट्स रद्द है जिसमें 51 अराइवल और 58 डिपार्चर शामिल है अहमदाबाद में 19 इंडिगो की फ्लाइट रद्द है जबकि आने वाली साथ और जाने वाली 12 उड़ते रहते हैं दूसरी और तिरुवंतपुरम में 6 इंडिगो की फ्लाइट रद्द है ।

इसे भी पढे़:-MP CP Joshi Meeting With Mandavi: सांसद सीपी जोशी ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से की मुलाकात