अगर चुनाव लड़ूंगा तो आजमगढ़ की जनता से आशिर्वाद लेकर हीं लड़ूंगा -अखिलेश यादव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में हर घंटे कोई न कोई बड़ी खबर आते जा रही है। आज मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव जहां बीजेपी में शामिल हुई और उन्होंने अखिलेश यादव पर असफल मुख्यमंत्री रहने का आरोप लगाया। इसके साथ हीं अपर्णा ने कहा कि मैं योगी और मोदी जी की नीतियों सबका साथ और सबका विकास से प्रभावित होकर बीजेपी से जुड़ी हूं।

इसके थोड़ी देर बाद हीं लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए अखिलेश यादव ने अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने के मुद्दे पर कहा कि नेताजी ने अपर्णा को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वो नहीं मानी। मैं अपर्णा यादव को बधाई दूंगा कि समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है। हमारी विचारधारा वहां भी फैलेगी। अपर्णा यादव के राष्ट्रवाद पर दिये बयान पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मैं खुद मिलीट्री स्कूल में पढ़ा हूं। हमारे साथ के लोग सीमा पर डटे हुए हैं। इसलिये मुझे और सपा के लोगों को बीजेपी सर्टिफिकेट न दे।

इसके आगे बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार अगर हम सत्ता में आये तो समाजवादी पेंशन योजना फिर से लागू करेंगे जिसके तहत प्रत्येक पेंशनधारक को 18 हजार रुपया प्रतिमाह पेंशन दी जायेगी। चुनाव लड़ने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि अगर मुझे चुनाव लड़ना होगा तो पहले आजमगढ़ की जनता से अनुमति लूंगा, उसके बाद हीं कोई फैसला करुंगा। अगर चुनाव लड़ूंगा तो आजमगढ़ की जनता से आशिर्वाद लेकर हीं लड़ूंगा।

रिपोर्ट- उमंग पाण्डेय