समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि आज से हमारी पार्टी कहेगी जहां से कहेगी वहां से चुनाव लड़ेंगे ।याद कीजिए नेताजी न जाने कितने क्षेत्रों से चुनाव लड़े समाजवादी पार्टी जहां पार्टी कह दे मैं वहां से चुनाव लड़ लूंगा।
अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे किसानों की आय भाजपा के लोग दुगनी नहीं कर पाए ,जो वादा किया लेकिन अब एक भी भाषण में भाजपा के लोग यह बात नहीं कह रहे हैं जिन कानूनों से किसान की खेती बर्बाद हो जाती है उनके हाथ से उनकी जमीन निकल जाती है उन्होंने कहा मजबूरी में यूपी का चुनाव देखते हुए भाजपा ने कानून को वापस लिया है।
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में कॉल जनरेशन पर कोई ध्यान नहीं दिया। नेताजी के समय में एक पॉलिसी आई थी जिसके तहत बड़े पैमाने पर इन्वेस्टमेंट हुआ था कॉल जनरेशन के प्लांट लगे थे इस सरकार की नाकामी की वजह से कॉल जनरेशन आगे नहीं बढ़ पाया उन्होंने कहा कि हमारे बाबा मुख्यमंत्री या नहीं जानते होंगे कि कितनी किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइन उत्तर प्रदेश में बीजेपी बिछी होगी।
अखिलेश यादव ने दावा किया कि एडीआर रिपोर्ट आई है जिसमें सबसे ज्यादा दागी विधायक पार्टी जनता पार्टी में है भाजपा ने देश को पहली बार इतिहास बनाने का काम किया है जिस मुख्यमंत्री पर तमाम धारा लगया हो ,उसको मुख्यमंत्री बना दिया ।अखिलेश यादव ने कहा अभी मैंने मुख्यमंत्री का भाषण सुना स्मार्टफोन टेबलेट पर उन्होंने लाख कहा कि लाखों लोगों को नौकरियां देंगे तभी मैंने टीवी पर विज्ञापन देखा उसमें दो करोड़ एमएसएमई में रोजगार देने का वादा था इससे बड़ा कोई और झूठ नहीं हो सकता।