लखनऊ। योगी कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले मंत्री दारा सिंह चौहान ने भारी संख्या में अपने समर्थकों सहित समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में दारा सिंह चौहान को सदस्यता दिलाई गई। अखिलेश यादव ने कहा कि हम सब हम प्रोटोकॉल का पालन करेंगे। मैं दारा सिंह चौहान का पार्टी में स्वागत करता हूं। ये बहुत बड़ी लड़ाई है। हम सब साथ आए और बीजेपी की जमानत जब्त कराएं। डबल इंजन एक दूसरे से टकरा रहे हैं। साढ़े चार साल झूठ बोला बीजेपी ने।
उन्होंने कहा कि दिल्ली और लखनऊ के इंजन आपस में टकरा रहे हैं। सबको पता है जमीं पर बीजेपी वाले कूटे जा रहे हैं। मुख्यमंत्री को न जानवर, नदी और न पेड़ पौधों से लगाव है। जनता के साथ मिलकर हम बीजेपी की विदाई करेंगे। सीएम योगी लॉयन सफारी का उद्घाटन नहीं करना चाहते थे।
हमलोग सही समय पर दारा सिंह जी को साथ लाए। बीजेपी वाले डिप्रेशन में चले गए हैं। बीजेपी विभाजन की राजनीति करती है। मैंने देखा कैसे बिना मन के सीएम साहब दलित के घर खिंचड़ी खा रहे थे। वोट के लिए खिचड़ी खा रहे हैं। हमारी सरकार बनने दो, तीन महिने के अंदर हम जातिगत जनगणना करेंगे। आप सबलोग जानते हैं कि महंगाई का जिम्मेदार कौन है।
इस मौके पर भाजपा के बागी मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि आज किसी को लखनऊ के बाहर रोक गया तो किसी को अंदर रोका गया। आज सारे पिछड़े समाज के लोग सपा में आ गए हैं। भाजपा ने साथ तो सबका लिया लेकिन विकास कुछ लोगों का हुआ। कुछ लालच देकर पिछड़ो को ठगने की साज़िश हो रही है। शिक्षक भर्ती में लोगों पर लाठियां बरसाई गयी, आरक्षण के साथ खिलवाड़ किया गया। आज इलेक्शन हो जाये तो अखिलेश मुख्यमंत्री बन जायें। हम पिछड़े समाज के लोग हैं धैर्य रखते हैं।
उन्होंने कहा कि हमने पांच साल इतंजार किया। जब संविधान से छेड़छाड़ होने लगी तब हम लोगों ने सपा की सदस्यता ली। ब्राह्मण भी भाजपा से नाराज हैं, तभी हम कहते है 85 तो हमारा है 15में बटवारा है। अखिलेश यादव विजनरी नेता हैं। अखिलेश यादव ने जब कहा पिछड़ो की गिनती नही हो रही। सपा सरकार बनेगी तो पिछड़ो की गिनती करा कर सबको हिस्सेदारी मिलेगी। यूपी की सरकार तो बदलेगी ही भविष्य को ओर भी निगाहे हैं। जिस तरह अभिमन्यु को घेरने के लिए छह रथ चले वैसे ही अखिलेश यादव ने छह द्वार तोड़ दिया है।
रिपोर्ट–उमंग पाण्डेय