Akhilesh Yadav: मायावती को लेकर अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव का बयान। मायावती के सवाल पर बोले अखिलेश यादव, हम गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रहे है गठबंधन अपना काम कर रहा है,उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है।

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav: ये ऐतिहासिक और भव्य कार्यक्रम है मेरे कपड़े भी अधिवक्ता भाईयो से मेल खाते है।

इस बार परिवर्तन होना तय है ये आप का जोश बता रहा है।

बिना पीडीए के हमारा देश विकसित नही हो सकता।

अधिवक्ता भाईयो से मैं अपील और सहयोग मांग रहा हूं कि 24 में अपना एजेंडा घर घर तक पहुंचाए जो 14 में आए इन्हे 24 में बाहर करेंगे।

फैरेन लवली ने अपना नाम बदल लिया तो इस नम को भी बदल देंगे।

जो सबसे ज्यादा क्रीम च्लती थी उसका नाम बदल गया।

24 में परिवर्तन जरूरी है क्योंकि इस बार परिवर्तन नही हुआ तो हमे वोट डालने का अधिकार भी नहीं मिलेगा।

वो एजेंडा यह पर रखा गया है जो एजेंडा महत्वपूर्ण है ।

बीजेपी तमाम सवालों के एजेंडे को दबाती है। कुछ मीडिया बंधु भी नही दिखाते है।

आज शहीदों के आकड़े बड़ है ये आंकड़े छुपाते है।

जो जवान शहीद हुआ वह बीजेपी के लोग नही पहुंचते।

जहा घटना हुई वहा डिफेंस मिनिस्टर पहुंचे सेना के अफसर पहुंचे थे।

लेकिन जवान के घर नही पहुंचते।

आनेवाले वक्त में हो सकता है इन अफसरों का कोर्ट मार्शल भी हो।

भारत से कुछ लोगो को लेकर हवाई जहाज चला और फ्रांस में उतर गया।

जांच में सामने आया अमेरिका में गोपनीय तरीके से जा रहे थे।

स्टेट संपन्न है तो लोग रोजगार के लिए क्यों जा रहे है।

एक एक व्यक्ति को 60 – 60 लाख देने पड़े ये भारत छोड़कर जा रहे थे। सिर्फ व्यापार ही नहीं अन्य कारणो से भी भारत छोड़ रहे।

नोटबंदी से क्या भ्रष्टाचार कम हुआ बल्कि भ्रष्टाचार बढ़ा, आतंकवाद बड़ा है और काला धन आया।

बीजेपी की नोट बंदी पालिसी फेल है।

बीजेपी के लोग काला धन ले आए।

यूरिया की बोरी में 10 किलो और कम कर दिया रेट और बढ़ गया।

पारले का पैकेट अब छोटा हो गया और रुपए उतने ही है,बिस्किट काम होते जा रहे है बोरी कि चोरी मुनाफे का सौदा बीजेपी ने सीखा है।

ये और आगे पांच दस साल बने रहे तो हमारे और आपके सामने बहुत बड़ी चुनौती है। जहा विकास की बात है तो सपा को जब मौका मिला तो हमने काम किया।

हमारी सरकार ने हाईकोर्ट बनवाया जिसकी तारीफ उस वक्त चीफ जस्टिस ने की थी।

मेंटेंस को लेकर आज उसका क्या हाल है सब जान रहे है।

नोएडा , इस कोने से उस कोने तक जाए तो ये सड़क जो एक्सप्रेसवे बना। वो सपा ने बनाया।

ना जाने कौन सी जांच रिवर फ्रंट पर बीजेपी की चल रही है, ये नाले से रिवर फ्रंट निकाल रहें। कोई भी गंदा नाला नदी से न जुड़े इसका ध्यान सपा ने किया था।

लेकिन आज बीजेपी को हर गंदी चीज अच्छी लग रही है।

यूपी में गांजा बहुत पकड़ा जा रहा है ये कहा जा रहा है ये सवाल है।

हमने हर वर्ग को जोड़ा है इसमें पिछड़े भी है।

कानपुर में मां बेटी को जिंदा जलाया गया था डिप्टी सीएम ने भरोसा जताया था लेकिन कुछ नही हुआ।

वो गाड़ी पलटने की बात जो फेक थी।

बेरोजगारी ,महंगाई बढ़ रही है,बहुत सारे सवाल है देश और प्रदेश के सामने।

ये लड़ाई बहुत लंबी है आज इस लड़ाई में एक ओर बुलडोजर लेकर चल रहे है और एक जो बाबा का संविधान बचाने को लड़ाई लड़ रहे है।

यूपी में 80 सीट है,दिल्ली का रास्ता यूपी से ही जाता है।

बीएचयू के साथ पकड़े गए तो cm की फोटो थी जबकि सीएम फोटो नही खिंचवाते है।