यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी और उनके बेटे मयंक जोशी को लेकर राजनीति का पारा चढ़ा हुआ है।
अखिलेश यादव ने बीजेपी सांसद के समाजवादी पार्टी में शामिल होने के सवाल पर बड़ा बयान दिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि रीता बहुगुणा जोशी के समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर अभी मैं कुछ नहीं कह सकता लेकिन उनके बेटे मयंक के साथ मुलाकात जरूर हुई है।
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि इस समय समाजवादी पार्टी का प्रयास अपने साथ अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का है।
गौरतलब है कि प्रयागराज की सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक ने मंगलवार को अखिलेश यादव से मुलाकात की थी जिसकी तस्वीर खुद अखिलेश यादव ने शेयर की। जिसके बाद से ही यह कहा जा रहा है कि मयंक जोशी समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
दरअसल ऐसा कहा जा रहा है कि लखनऊ कैंट से मयंक जोशी भाजपा में टिकट मांग रहे थे लेकिन पार्टी ने उनको टिकट नहीं दिया।