मऊ, यूपी। उत्तर-प्रदेश के बलिया जिले में इंटरमीडिएट का अंग्रेजी का पत्र लीक होने पर उत्तर-प्रदेश सरकार ने तुरंत कार्यवाही करते हुए 24 जिलों में इस परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था । जिसमे सरकार की तरफ से यूपी एसटीएफ और बलिया जिला प्रशासन को जांच सौंपी थी । जिसमे के बलिया के दो पत्रकारों ने इस खबर को प्रमुखता से छापा था । जिसके बाद जिला प्रशासन ने अपने नाकामियों को छिपाने के लिए नकल माफियाओं पर कार्यवाही करने के बजाय पेपर में खबर छापने वाले दोनों पत्रकारों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया ।
इस मामले में बलिया के पत्रकारों ने प्रदर्शन करते हुए रिहाई मांग की लेकिन अभी तक पत्रकारों की रिहाई नही हुई है । जिसके बाद पत्रकारों का सब्र का बांध टूटता नजर आ रहा है । जिसके लिए आज मऊ जिले के सभी पत्रकारों ने एक साथ लामबंद होकर बलिया के पत्रकारों के रिहाई के लिए मऊ के जिलाधिकारी अरुण कुमार को ज्ञापन देकर कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर धरना प्रदर्शन किया गया ।
रिपोर्ट- जाहिद इमाम