अमेठी में भाजपा भगाओ महंगाई हटाओ पदयात्रा के दौरान बीजेपी पर जमकर बरसे राहुल और प्रियंका गांधी

अमेठी, यूपी। अमेठी में भाजपा भगाओ महंगाई हटाओ पदयात्रा के दौरान राहुल और प्रियंका गांधी ने जमकर हमला बोला। इससे पहले प्रियंका और राहुल गांधी ने अपने बचपन और राजीव गांधी के वक्त अपने अमेठी आने और अमेठी से गहरे रिश्ते की बात दुहराई। राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले प्रियंका मेरे पास आई और उसने मुझे कहा की लखनऊ चलो मैंने उससे कहा मीटिंग करनी है। तो मैंने बहन से कहा कि लखनऊ जाने से पहले मैं अपने घर जाना चाहता हूं। लखनऊ आने से पहले अपने परिवार से बात करना चाहता हूं। 2004 में मैं राजनीति में आया और पहला चुनाव मैं यहां लड़ा था और आपने मुझे बहुत कुछ सिखाया काम करना सीखा हूं और इस प्रकार के आपने मुझे राजनीतिक रास्ता दिखाया और मेरे साथ आप इस रास्ते पर हमेशा चले इसलिए मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं।

आज की हालत आपको दिख रही है देश के सामने 2 सबसे बड़े सवाल है बेरोजगारी दूसरी तरफ से यह 2 सबसे बड़े सवाल हैं इन सवालों का जवाब न मुख्यमंत्री देते हैं ना प्रधानमंत्री देते हैं आपने देखा होगा कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नंगा में स्नान कर रहे हैं अकेले गंगा में स्नान कर रहे थे मगर प्रधानमंत्री देश को यह नहीं कह सकते देश में रोजगार क्यों नहीं पैदा हो रहा है रोजगार क्यों खत्म हो गया है और आज मैं आपको यह समझ में नहीं आया हमारे देश के लिए युवा हैं जो भविष्य हैं उनको हिंदुस्तान में रोजगार क्यों नहीं मिल सकता दूसरा सवाल इतनी तेजी से महंगाई क्यों बढ़ती जा रही है नरेंद्र मोदी जी इनका जवाब आपको नहीं देंगे इसलिए मैं आपको इसका जवाब दे रहा हूं भाइयों और बहनों इस देश को छोटे बिजनेस वाले मिडिल क्लास दुकानदार रोजगार देते हैं उस पर नरेंद्र मोदी जी ने आंख में शुरू कर पहला नोटबंदी दूसरा तीसरा हमला कोरोनावायरस कोई सहायता नहीं। नरेंद्र मोदी ने अपने दो तीन पूंजीपति मित्रों के हवाले सब कर रखा है अब आप देखिए नरेंद्र मोदी जी टीम काले कानून कानून लाए। साल बाद प्रधानमंत्री जी माफी मांगते हैं और कहते हैं मुझसे गलती हो गई और तीनों किसी कानून को वापस ले गए। नरेंद्र मोदी जी का भाषण है सिर्फ 30 सेकंड चलने वाले और अगर नरेंद्र मोदी जी बोलते तो 6 महीने तक चलता है क्योंकि उनकी पॉलिसी है कि हम दो हमारे दो सब उनके साथ हैं। आज लद्दाख में चाइना की सेना हिंदुस्तान में बैठती है।

रिपोर्टर-चन्द्रमोहन