यूपी विधानसभा में धुआंधार रैलियां कर रहे गृह मंत्री अमित शाह ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि समाजवादी पार्टी 3 P पर चलती थी और बी जे पी 3V पर चलती है तीन P का मतलब है परिवारवाद, पक्षवाद और पलायन… जबकि बीजेपी 3v के आधार पर चलती है जिसका मतलब है विकास व्यापार और सांस्कृतिक विरासत। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि योगी जी के राज में बाहुबली नहीं दिखता केवल बजरंगबली दिखाई देते हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पश्चिमी यूपी गन्ने का क्षेत्र है लेकिन समाजवादी पार्टी के मुखिया को गन्ने का तो कुछ पता नहीं है यह केवल जिन्ना-जिन्ना की रट लगाते रहते हैं सपा के शासनकाल में गन्ना किसानों का भुगतान नहीं होता था। बीजेपी की योगी सरकार ने गन्ना किसानों को 90% तक भुगतान करने का काम किया है।
इसके अलावा गृह मंत्री ने कहा कि सपा के समय निजाम का राज होता था ।न- नसीमुद्दीन ZA- आजम खान, M- मुख्तार अंसारी और मोदी और योगी जी की जोड़ी ने उत्तर प्रदेश को इस निजामाबाद से मुक्त कर कानून का शासन स्थापित करने का काम किया है।