Anandiben Patel: यूपी के राज्यपाल हाजिर हो !एसडीएम ने आनंदीबेन पटेल के नाम जारी किया समन

anandiben patel

Anandiben Patel: उत्तर प्रदेश में बदायूं के जिला उप जिला अधिकारी ने एक मुकदमे में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के लिए समझ जारी किया है। इस संबंध के जारी होने के बाद बदायूं के सदर एसडीम एसपी वर्मा को राज्यपाल सचिवालय की ओर से जवाब दिया गया है। इस जवाब में बताया गया है कि राज्यपाल को इस तरह का संबंध नहीं भेजा जा सकता डीएम बदायूं को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Anandiben Patel

Anandiben Patel: जानकारी के मुताबिक है पूरा मामला एक जमीन के मुआवजा से जुड़ा हुआ है। यहां पर लोड़ा बहेड़ी के चंद्रहास की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई थी बड़ी नहीं अपने मुकदमे में पीडब्ल्यूडी अधिकारी और राज्य की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना पक्षकार बनाया है। इस मामले में जब सुनवाई शुरू हुई तो पक्षकारों को भी पेश होने के संबंध जारी किया गया। इसी दौरान राज्यपाल के नाम भी संबंध जारी हो गया।

जब एसडीएम का सामान राज्यपाल के सचिवालय पहुंचा तो हड़कंप मच गया राज्यपाल के विशेष सचिव बद्रीनाथ सिंह ने इस पर एसडीएम को आपत्ति दर्ज कराते हुए जवाब भेजा है। इस जवाब में लिखा गया है कि एसडीएम के द्वारा राज्यपाल के नाम भेजा गया सामान संविधान के अनुच्छेद 361 का उल्लंघन है और आपत्तिजनक है। इस जवाब में विशेष सचिव बद्री सिंह ने दिया बदायूं से मामले में उचित कार्रवाई करने को कहा है साथ ही अभी का है कि भविष्य में इस तरह का कोई भी मामला दोहराया नहीं जाना चाहिए।

इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: कामयाबी पाने के लिए इन बातों को कभी ना करें नजरअंदाज