Anil Vij Statement: ‘‘मनरेगा को लेकर खड्गे के बयान पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज का तंज बोले – कांग्रेस को ‘राम’ नाम से तकलीफ, कार्यकर्ताओं को व्यस्त रखने के लिए कर रहे प्रदर्शन’’
Anil Vij Statement
‘‘पृथ्वीराज चव्हाण देश के गद्दार, उन पर दर्ज हो केस, उनकी भाषा भी पाकिस्तानी, जांच हो कि किसके संपर्क में हैं’’ – अनिल विज
चंडीगढ़, 19 दिसम्बर – हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस के पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है और कांग्रेस द्वारा हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव सदन में धड़ाम से गिर जाएगा।
विज आज पत्रकारों कंे सवालों के जवाब दे रहे थे।
‘‘मनरेगा को लेकर खड्गे के बयान पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज का तंज बोले – कांग्रेस को ‘राम’ नाम से तकलीफ, कार्यकर्ताओं को व्यस्त रखने के लिए कर रहे प्रदर्शन’’
मनरेगा का नाम बदलने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे में प्रदर्शन चेतावनी दी है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि अब ये (कांग्रेस) खाली है और सब जगह से हार चुके हैं और कार्यकर्ताओं को व्यस्त रखने के लिए कोई न कोई कार्यक्रम इन्हें देने पड़ते हैं। नाम बदलने में इन्हें तकलीफ क्या है, इन्हें तकलीफ है कि इसमें जो रामजी का नाम जो जुड़ गया उससे तकलीफ है। रामजी से इन्हें तो पहले दिन से ही तकलीफ है। जब राम मंदिर बना इन्हें जब तकलीफ थी अब बन गया तो तकलीफ है, अब मंदिर में श्रद्धालु जा रहे हैं इन्हें फिर तकलीफ है। इनको तकलीफ तो राम-रामजी से है।
‘‘पृथ्वीराज चव्हाण देश के गद्दार, उनपर दर्ज हो केस, उनकी भाषा भी पाकिस्तानी, जांच हो कि किसके संपर्क में हैं’’- विज
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण के बयान कि आप्रेशन सिंदूर में एक भी राफेल नहीं उड़ा पर कडा पलटवार करते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान देश के गद्दार है जो हमारे जांबाज सैनिकों की तौहीन कर रहे हैं जिसका इन्हें कोई अधिकार नहीं है। इनके ऊपर तो केस करना चाहिए कि खुफिया बातों का इन्हें कैसे पता लगा और इनका किसके साथ तालमेल है। जो इनकी भाषा है वो किसी हिंदुस्तानी की भाषा नहीं हो सकती। ये तो पाकिस्तान के किसी की पढ़ाए पर बोल रहे है और यह भी जांच करनी चाहिए कि किस पाकिस्तानी के साथ इनका संपर्क है
इसे भी पढे़;- UP Vidhan Sabha Satra: कोडीन सिरप मामले पर CM योगी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे

