Ansal Case: अंसल के खिलाफ एलडीए भी पहुंचा एनसीएलएटी, 15 को होगी सुनवाई

लखनऊ

अंसल मामले में आवंटियों ओर निवेशकों की अपील पर बुधवार को एनसीएलएटी में सुनवाई शुरू हो गई।

वहां से अभी कोई राहत का आदेश तो नहीं हुआ है, लेकिन अब एलडीए भी अपनी बात लेकर वहां पहुंच गया है।

सुनवाई के दौरान एलडीए की ओर से पेश अधिवक्ता ने कहा कि वह भी अंसल के दिवालिया होने से प्रभावित हुए हैं।

इसलिए उनको भी इस मामले में जोड़ा जाए हालांकि, कोई लिखित अपील नहीं की है।

एलडीए के अलावा बुलंदशहर विकास प्राधिकरण व कुछ और खरीदारों के अधिवक्ताओं ने भी सुनवाई में शामिल करने की मांग की, जिसके बाद एनसीएलएटी ने अपील दाखिल करने को कहा और सुनवाई के लिए अगली तारीख 15 अप्रैल तय कर दी।