ऑपरेशन सिंदूर पर फेसबुक पोस्ट के बाद गिरफ्तार अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान को SC से अंतरिम ज़मानत मिली

हालांकि कोर्ट ने उनके बयान पर सवाल खड़े किया। कोर्ट ने कहा कि जब देश इतने मुश्किल वक़्त से जूझ रहा हो, देश के नागरिकों पर हमले हो रहे हो, तब इस तरह के बयान की क्या ज़रूरत थी! क्या मकसद लोकप्रियता पाना था!

कोर्ट ने अली खान के शब्द चयन पर भी सवाल खड़े किए। कहा – हरेक को अपनी बात रखने का अधिकार है। लेकिन वो पढ़े लिखे शिक्षित आदमी है। वो ऐसे बेहतर शब्दों का इस्तेमाल कर सकते थे, जो सम्मानजनक हो और जिनके जरिये किसी का अपमान भी न हो

कोर्ट ने अली खान के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए एसआईटी गठन का आदेश दिया। 24 घन्टे में हरियाणा के डीजीपी को SIT गठन करने को कहा

कोर्ट का अली खान को भी जांच में सहयोग करने का निर्देश।कहा- अपनी विवादित पोस्ट को लेकर अभी आगे ऑनलाइन पोस्ट नहीं लिखेंगे और ना ही कोई बयान देंगे।

कोर्ट ने कहा कि जांच के दौरान अगर अली खान के खिलाफ कोई नए तथ्य मिलते है तो जांच एजेंसी ज़मानत रद्द कराने के लिए फिर से कोर्ट आ सकती है