Ashwini Vaishnav War Room: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद वॉर रूम की कर रहे हैं मॉनिटरिंग


— देशभर के रेलवे स्टेशनों की पाल-पाल की नजर
—कोई यात्री दीपावली मनाने से वंचित न रह जाए इस पर पूरा फोकस

नई दिल्ली। देशवासी दीपावली का राष्ट्रीय पर्व अपने परिवार के साथ ख़ुशी-ख़ुशी मना सके इसके लिए पूरा भारतीय रेलवे 24 घंटे काम कर रहा है । खुद रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव 24 घंटे मॉनिटरिंग कर रहे हैं । कल देर रात रेल मंत्री जी सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशन आनंद विहार का दौरा किया और एक-एक चीज देखी। साथ ही यात्रियों से बात भी की। आज दीपावली के दिन रेल मंत्रालय में पूरी टीम के साथ वार रूम में डटे हुए हैं। और देशभर के मुख्य रेलवे स्टेशनों पर नजर रख रहे हैं। मंत्री जी का प्रयास है कि कोई भी यात्री परेशान ना हो और अपनी मंजिल पर समय से पहुंच जाए।