आपको बताते हैं एशिया का सबसे पढ़ा-लिखा गांव कौन सा है ।एशिया का सबसे पढ़ा-लिखा गांव भारत में मौजूद है।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जवां ब्लाक में मौजूद है धौर्रा माफी गांव 10 से 11000 की आबादी वाले इस गांव में लगभग 90 फ़ीसदी लोग पढ़े लिखे हैं ।
साल 2002 में धौर्रा माफी गांव का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया था।
रिकॉर्ड के मुताबिक गांव का साक्षरता दर 75 फ़ीसदी से अधिक है ।गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए भी चुना गया था यह गांव।
इस गांव के ज्यादातर लोग खेती के बजाय नौकरी पर निर्भर है।
80 फिर भी लोग डॉक्टर इंजीनियर जैसे पद पर तैनात है गांव की महिलाएं भी पुरुषों के समान पढ़ी-लिखी हैं।