नई दिल्ली। BJP संसदीय दल की बैठक में बोलते हुए आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि #TheKashmirFiles’ फिल्म उस समय के सच को दिखाती है। लोग हमेशा Freedom Of Expression के झंडे लेकर घूमते थे, उनकी पूरी ज़मात बौखला गई है। पिछले 5,6 दिन से,ये विवेचना करने की बजाय मुहिम चला रहे हैं। सत्य को स्वीकारने की बजाय षडयंत्र कर रहे है। सत्य को सही स्वरूप में देश के सामने लाना देश की भलाई के लिए करना जरूरी है” । जो सत्य है उसको सही स्वरूप में देश के सामने लाना, देश की भलाई के लिए होता है।
Related Posts
