Ayodhya Deepotsava 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में अयोध्या दीपोत्सव 2025 की तैयारियाँ तेज़

deepotsav

Ayodhya Deepotsava 2025: -विश्व रिकॉर्ड की दिशा में बढ़ा कदम, घाटों की मार्किंग कार्य प्रारंभ

-56 घाटों पर सजेगी दीयों की अद्भुत आभा, एक सप्ताह में पूरा होगा मार्किंग कार्य

-तीस हजार स्वयंसेवक देंगे भव्य आयोजन को गति, जल्द शुरू होगी दीपों की आपूर्ति

Ayodhya Deepotsava 2025

अयोध्या, 5 अक्टूबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाले दीपोत्सव 2025 की भव्य तैयारियाँ प्रारंभ हो चुकी हैं। (Ayodhya Deepotsava 2025) भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या को आलोकित करने के इस विश्वविख्यात आयोजन के लिए अब घाटों पर मार्किंग का कार्य तेज़ी से चल रहा है।

कुलपति के निर्देशन में घाटों की सफाई और मार्किंग का कार्य जारी
कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह के निर्देशन में विश्वविद्यालय की टीम घाटों को व्यवस्थित व आकर्षक बनाने में जुटी है। दीपोत्सव के नोडल अधिकारी प्रो. संत शरण मिश्र ने बताया कि स्वयं की देखरेख में घाटों की साफ-सफाई के बाद मार्किंग का कार्य प्रारंभ करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि दीयों की सुंदर सजावट के लिए प्रत्येक ब्लॉक में 4.5 स्क्वायर फीट का क्षेत्र चिह्नित किया जा रहा है, जबकि श्रद्धालुओं के आवागमन हेतु ढाई फीट का रास्ता छोड़ा गया है।

56 घाटों पर सजेगी दीयों की अलौकिक छटा
दीपोत्सव के लिए कुल 56 घाटों की पहचान की गई है, जिन पर लाखों दीपों की ज्योति से अयोध्या जगमगाएगी। मार्किंग कमेटी के संयोजक डॉ. रंजन सिंह (विभागाध्यक्ष, माइक्रोबायोलॉजी) एवं उनकी टीम यह कार्य एक सप्ताह के भीतर पूरा कर लेंगी।

तीस हजार स्वयंसेवक देंगे आयोजन को गति
विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि दीपोत्सव के सफल संचालन हेतु तीस हजार स्वयंसेवकों का ऑनलाइन पंजीकरण अंतिम चरण में है। साथ ही शीघ्र ही दीपों की आपूर्ति प्रक्रिया भी प्रारंभ की जाएगी।

अयोध्या बनेगी विश्व पटल पर प्रकाश की नगरी
यह भव्य दीपोत्सव न केवल अयोध्या की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान को विश्व पटल पर और उजागर करेगा, बल्कि “राम की नगरी प्रकाश की नगरी” का संदेश एक बार फिर संपूर्ण विश्व तक पहुँचाएगा।

इसे भी पढे़:-https://indiapostnews.com/khel-bhumi-uttarakhand-khelbhumi-uttarakhand-chief-minister-pushkar-singh-dhami-statement-regarding-khelo-india-and-fit-india-movement/

yodhya gears up for Deepotsav 2025 under CM Yogi’s guidance

World record in sight as marking of ghats begins in Ayodhya

Magnificent glow of lamps to adorn 56 ghats, marking to be completed within a week

30,000 volunteers to power the grand event, lamp supply to begin soon

Ayodhya, October 5: Under the guidance of Chief Minister Yogi Adityanath, preparations for the grand Deepotsav 2025, organized by Dr. Rammanohar Lohia Avadh University, have begun. The event now renowned worldwide will illuminate the sacred city of Lord Shri Ram. Meanwhile, marking work on the ghats is progressing rapidly.

Under the direction of Vice Chancellor Colonel Dr. Bijendra Singh, the university team is working to make the ghats organized and visually appealing. Prof. Sant Sharan Mishra, the nodal officer of Deepotsav, said that after thorough cleaning of the ghats under his supervision, the marking work has started. He added that for the beautiful arrangement of lamps, each block is being marked in an area of 4.5 square feet, while 2.5 feet-wide pathways are being left for devotees’ movement.