Azam Khan: बैरक नंबर एक,कैदी नं.338 रामपुर जेल,कुछ ऐसे बीती आजम खान की पहली रात

Azam khan

Azam Khan: फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में एमपी एमएलए कोर्ट में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम को 7-7 साल की जेल की सजा सुनाई है। फिलहाल तीनों उत्तर प्रदेश के रामपुर के जिला जेल में बंद है। जेल प्रशासन द्वारा कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद तीनों को कैदी नंबर भी आवंटित कर दिया गया है।

Azam Khan

Azam Khan: इस बीच मंत्री सांसद और विधायक जैसे पदों पर रह चुके इस राजनीतिक परिवार के सदस्यों के रामपुर जिला जेल में दिन रात कैसे गुजर रहे इसको लेकर जिला जेल अधीक्षक ने खुद जानकारी दी। इस विषय पर जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य ने बताया कि यह बात सही है कि यह तीनों लोग हमारी जेल में निरोध किए गए हैं एक मामले में इनको 7 साल की सजा हुई है। एक और मामले में या हवालाती के तौर पर विचार अधीन आए हैं। इनको जेल में प्रवेश के उपरांत जैसे सामान्य बंधियो को प्रोसीजर होता है। वही फॉलो किया गया है।जेल अधीक्षक ने आगे बताया कि डॉक्टर द्वारा उनके स्वास्थ्य की जांच की गई जो सामान्य पैरामीटर होते हैं ।जैसे ब्लड प्रेशर शुगर इन सब की जांच करवाई गई। सभी टेस्ट नार्मल पाए गए हैं। मेडिकल हिस्ट्री के बारे में भी डॉक्टर ने जानकारी ली है प्रोसीजर के हिसाब से जो भी नया बंदी आता है उनका मेडिकल चेकअप करवाया जाता है इसके बाद जो भी जेल की तरफ से साधन दिए जाते हैं। वह प्रदान किए गए हैं जैसे कंबल और कपड़े।

तंजीम फातिमा को महिला बैरेक में शिफ्ट किया गया है आजम और अब्दुल्ला आजम को एक सीरियल नंबर दिया जाता है जिस क्रम में संख्या या सामान्य बोलचाल में बंदी संख्या कहते हैं आजम खान को 338 और तंजीम फातिमा को 339 नंबर मिला है वही अब्दुल्लाह आजम को 340 नंबर मिला है।

एक सवाल के जवाब में जेल अधीक्षक ने कहा कि बहुत ज्यादा व्यवहार अलग तो नहीं लगा जेल में जब नए बंदी आते हैं तो सामान्य तौर पर उनके अंदर बेचैनी रहती है। बस हल्की सी परेशानी दिखाई दी और खाने-पीने को लेकर स्वास्थ्य संबंधी पैरामीटर को लेकर कोई गड़बड़ी नहीं मिली । जेल में आने के बाद सभी के साथ जो लक्षण होते हैं वहीं उनके साथ भी दिखाई दे रहा है यानी कि बैंक नंबर एक कैदी नंबर 338 आजम खान का नया पता रामपुर जेल में कुछ इस तरह से गुजरी आज हम परिवार की पहली रात ।

इसे भी पढे़:-Chanakya Niti: पति को कभी नहीं बताएं यह तीन राज़, सुखी जीवन में लग जाएगी