Bank Holidays February: इस साल का दूसरा महीना फरवरी शुरू होने वाला है और इस माह में 28 दिन हैं उनमें से भी इस बार फरवरी में 14 दिन बैंक बंद रहेंगा। छुट्टियों की लिस्ट आप इस अर्टिकल में जान सकते हैं।
Bank Holidays February
आपको बता दें कि फरवरी में कुछ ऐसे त्योहार पड़ रहे हैं, जिनकी वजह से आधा महीना (14 दिन) बैंकों में अवकाश रहेगा। अलग-अलग राज्यों में अगल-अलग दिन अवकश रहेंगे। फरवरी माह में रविवार के चार और शनिवार के दो अवकाश रहेंगे। फरवरी माह में गुरु रवि दास जयंती, छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती और महाशिवरात्रि जैसे त्योहार आ रहे हैं। इसी कारण संबंधित राज्यों और देश में बैंकों में अवकाश रहेंगे।
फरवरी में 2, 9, 16 और 23 फरवरी को बैंकों में अवकाश रहेंगे। वहीं 8 फरवरी को महीने के दूसरे शनिवार और 22 फरवरी 2025 महीने का चौथे शनिवार को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। इनके अलावा भी कई कारणों से देश में अलग-अलग दिन राज्यों में अवकाश रहेंगे। छुट्टियों की लिस्ट आप इस अर्टिकल में नीचें देख सकते हैं।
फरवरी में बैंकों की छुट्टियां
- 3 फरवरी सोमवार के दिन सरस्वती पूजा के मौके पर अगरतला में बैंक बंद रहेंगे.
- 11 फरवरी मंगलवार के दिन थाई पूसाम के मौके पर चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे.
- 12 फरवरी बुधवार के दिन श्री रविदास जयंती है तो शिमला के बैंक बंद रहेंगे.
- 15 फरवरी शनिवार के दिन लुई-नगाई-नी के मौके पर इंफाल में बैंक हॉलिडे है.
- 19 फरवरी बुधवार के दिन छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के उपलक्ष्य में बेलापुर, मुंबई, नागपुर के बैंक बंद रहेंगे
- 20 फरवरी गुरुवार को स्टेटहुड डे/स्टेट डे के दिन आईजॉल और ईटानगर के बैंक बंद रहेंगे.
- 26 फरवरी बुधवार के दिन महा शिवरात्रि के पर्व के कारण अहमदाबाद, आईजॉल, बेंगलुरू, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना), जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, शिमला, श्रीनगर,, तिरुअनंतपुरम के बैंक बंद रहेंगे.
- 28 फरवरी शुक्रवार के दिन लोसार के चलते गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
इन छुट्टियों के अलावा साप्ताहिक शनिवार-रविवार के अवकाश
- 2 फरवरी को बैंकों में रविवार का साप्ताहिक अवकाश है.
- 8 फरवरी और 9 फरवरी को दूसरा शनिवार और रविवार का वीकली हॉलिडे है.
- 16 फरवरी को रविवार के चलते बैंकों में साप्ताहिक छुट्टी है.
- 22 फरवरी और 23 फरवरी को महीने का चौथा शनिवार और रविवार का वीकली हॉलिडे है.
इसे भी पढ़ें:-https://indiapostnews.com/urination-problems/