Bank Holidays: अक्टूबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक देखिए लिस्ट

October bank holidays

Bank Holidays: अक्टूबर का महीना त्योहारों से भरा हुआ है। देश के अलग-अलग हिस्सों में कोई न कोई त्यौहार सेलिब्रेट होता है जिसकी वजह से बैंक भी बंद रहते हैं।

Bank Holidays

Bank Holidays: अक्टूबर 2023 की बात करें तो बैंक कुल मिलाकर 18 दिन बंद रहने वाले हैं जिसमें पांच रविवार और दूसरा और चौथा शनिवार शामिल है। अक्टूबर के महीने में बैंकों के काफी अवकाश रहने वाले हैं। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है तो उसे समय पर निपटा ले । अक्टूबर में बैंक गांधी जयंती महालया, बिहू ,दुर्गा पूजा ,दशहरा, लक्ष्मी पूजा, सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन के मौके पर बंद रहते हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक यानी कि आरबीआई ने बैंक हॉलिडे को तीन कैटेगरी में बांटा है जिसमें पहले का नाम है नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत बैंक हॉलिडे है ।दूसरी कैटेगरी नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट एंड रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट के तहत बैंक हॉलिडे होते हैं।वह तीसरी बैंक क्लोजिंग है जिसमें बैंकों को अपने बुक को खत्म करना होता है। इस दिन भी बैंकों का अवकाश होता है बैंक डीलिंग बंद होती है।

  • 2 अक्टूबर सोमवार को गांधी जयंती अवकाश
  • 14 अक्टूबर महालय पता में बैंक बंद है
  • 18 अक्टूबर कती बिहू असम में बैंक बंद रहेंगे
  • 21अक्टूबर दुर्गा पूजा माहा सप्तमी त्रिपुरा आश्रम मणिपुर बंगाल में बैंक बंद रहेंगे
  • 23 अक्टूबर सोमवार दशहरा महानवमी दुर्गा पूजा -कर्नाटक उड़ीसा तमिलनाडु असम आंध्र प्रदेश केरल बिहार कानपुर बैंक बंद रहेंगे।
  • 24 अक्टूबर विजयदशमी दुर्गा पूजा आंध्र प्रदेश मणिपुर को छोड़कर सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
  • 25 अक्टूबर दुर्गा पूजा सिक्किम में बैंक बंद है
  • 26 दुर्गा पूजा विलय दिवस सिक्किम जम्मू कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे
  • 27 अक्टूबर दुर्गा पूजा दर्शन सिक्किम में बैंक बंद रहेगा
  • 28 अक्टूबर लक्ष्मी पूजा बंगाल में बैंक बंद रहेंगे
  • 31 अक्टूबर सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन गुजरात में बैंक बंद रहेगा
  • ऐसे में यदि कुछ जरूरी काम हो तो उसको शीघ्र ही निपटालें क्योंकि अक्टूबर में बैंक अवकाश पर रहेंगे।

इसे भी पढे़:-YouTube से यह शख्स बन गया करोड़पति, दुबई में है 60 करोड़ का घर, 370 करोड़ है कुल संपत्ति