नई दिल्ली/कोलकाता 28 मार्च । पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की बिगड़ी स्थितियों को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने पूछा, बंगाल में क्या जो भी आवाज उठाएगा, उसकी जान जाएगी?
सोमवार को ट्वीट कर शेखावत ने कहा कि ममता जी कैसी मुख्यमंत्री हैं आप? आठ लोगों का जिंदा जल जाना। डरे हुए लोगों का रामपुर हाट क्षेत्र से पलायन करना। आम जनता की जान सुरक्षित न होना। आप इस विषय को विधानसभा में चर्चा के लायक तक नहीं समझतीं। सदन में आपके विधायक गुंडागर्दी कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दहशतगर्दी का माहौल बनाया जा रहा है। बंगाल में क्या जो भी आवाज उठाएगा, उसकी जान जाएगी?
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कई सवाल पूछे हैं। अब देखना यह होगा कि इस पूरे मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस क्या कोई जवाब देती है।