Bengaluru Traffic Jam: जाम लगना शहर में आम बात है और हर कोई किसी न किसी वजह से अपने शहर में लगने वाल वाले जाम से परेशान रहता है।
Bengaluru Traffic Jam
Bengaluru Traffic Jam: लेकिन अगर आपसे कोई पूछा जाए कि कौन सा शहर जाम के लिए सबसे ज्यादा बदनाम है तो आप तुरंत बेंगलुरु का नाम लेंगे यह शहर पूरे देश में ट्रैफिक जाम के लिए कुख्यात है इतना ही नहीं छोटी दूरी तय करने में भी यहां काफी वक्त लग जाता। यहां की सबसे खास बात तो यह है कि यहां सिर्फ आम गाड़ियां ही जाम में नहीं बल्कि फेरारी जैसी सुपर कारे भी फंस जाती है ऐसा ही एक नजारा इन दिनों शहर में सामने आया जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर हुई है अलग रंगों की फरारी कारें ही जाम में फांसी दिखाई दे रही है यह देखकर ज्यादातर लोग हैरान रह जाते हैं अलग-अलग रंगों की सारी फेरारी कारों को देखकर हर कोई यही कह रहा है कि यह करोड़पतियों का शहर लग रहा है लाल पीले और काले रंग में ऐसा लगता है कि ट्रैफिक जाम केवल फेरारी कारों के कारण ही होता है इस वीडियो को तीन लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं इसके अलावा यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा है कैसा लगता है कि सभी करोड़पति इसी शहर में रहते हैं ऐसे में एक दूसरे व्यक्ति ने लिखा है बेंगलुरु की सड़कों पर ट्रैफिक जाम में फंसना हर ऑटोमोबाइल कंपनी का सपना है।
इन तस्वीरो को देखकर लोग कह रहे है कि क्या यह फरारी कारो का शहर है जहां जाम में केवल फरारी कारे ही दिखाई दे रही है इन तस्वीरो को देखकर तो ऐसा है लग रहा जैसा ये शहर में केवल वही रहते है जिसके पास फरारी कारे हो ।
इसे पढे़:-Chanakya Niti: चाणक्य की 10 बातें सफलता के लिए कर लीजिए याद