Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में क्या शामिल होंगे नीतीश कुमार?

nitish kumar and mamata

Bharat Jodo Nyay Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं होेगे नीतीश कुमार ने इस यात्रा से खुद ही दूरी बना ली हैं।

Bharat Jodo Nyay Yatra

Bharat Jodo Nyay Yatra: सूत्रों की माने तो जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार 30 जनवरी को राहुल गांधी के साथ यात्रा में शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार और कांग्रेस में सब कुछ ठीक है और किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। राहुल गांधी की यात्रा इस समय असम में है और आज ही पश्चिम बंगाल पहुंचेगी । यहां यात्रा पूरी करने के बाद राहुल गांधी बिहार पहुंचेंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो ने यात्रा मणिपुर से शुरू हुई है और मुंबई तक जाएगी।

ममता बनर्जी राहुल गांधी की यात्रा मेंं नहीं होंगी शामिल

बंगाल में ममता बनर्जी यात्रा में शामिल होने को लेकर इनकार कर चुकी है ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर अटकलें जारी है। पिछले दिनों नीतीश कुमार के राजनीतिक सलाहकार और जनता दल यूनाइटेड के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा था कि इंडिया गठबंधन के बैनर से यह यात्रा होती तो ज्यादा अच्छा होता । निमंत्रण मिला है लेकिन नीतीश कुमार तय करेंगे।

बिहार में जनता दल यूनाइटेड लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस लेफ्ट गठबंधन की सरकार है। यह चारों ही पार्टियों इंडिया गठबंधन में शामिल है इन दलों के बीच आप लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ा सवाल सीटों के बंटवारे को लेकर है जनता दल यूनाइटेड आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन का बिहार में बीजेपी से मुकाबला है। इसको लेकर कांग्रेस के साथ कहीं बैठके भी हो चुके हैं। हालांकि अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो सके हैं कि कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर लड़ेगी। गठबंधन में शामिल नेताओं का कहना है की सीटों को लेकर जल्द ही मामला सुलझा लिया जाएगा।

इसे भी पढे़:-BJP Namo Nav Matdata Conference: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने लांच किया कैंपेन, सपने नहीं हकीकत बुनते, तभी तो सब मोदी को चुनते है