Bhaum Pradosh Vrat 2025: भौम प्रदोष व्रत 15 मार्च 2025 को मनाया जाएगा, व्रत रखने से कर्ज और दरिद्रता से मिलती है मुक्ति

Bhaum Pradosh Vrat 2025

Bhaum Pradosh Vrat 2025: भौम प्रदोष व्रत कर्ज और दरिद्रता से मुक्ति दिलाने के लिए महत्वपूर्ण है. इस दिन मंगल देव के 21 नामों का जप और यह दिन भगवान शिव तथा श्री हनुमान जी को समर्पित होता हैं. आइए जानते हैं.

Bhaum Pradosh Vrat 2025

हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व है. ये व्रत भगवान शिव को समर्पित किया गया है. प्रदोष का व्रत महीने में शुक्ल और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को पड़ता है. जिस दिन जो वार रहता है उसके नाम से प्रदोष व्रत को जाना जाता है. जो प्रदोष व्रत मंगवार को पड़ता है उसे भौम प्रदोष व्रत कहा जाता है. क्योंकि मंगल का एक नाम भौम भी है. पंचांग के अनुसार इस साल आने वाली 25 फरवरी 2025 को भौम प्रदौष का व्रत रखा जाएगा. इस व्रत विधि को रखने से अपने ऊपर से कर्ज और धन तंगी जैसी दरिद्रता से छुटकारा मिलता हैं.

इन सात उपायों को भौम व्रत में करने से कर्ज मुक्ति होंगें

ज्योतिषी के अनुसार ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को करने वाले जातकों को मंगल देव के 21 या 108 नामों का जप करना शुभ फल की प्राप्ति होती है. इस दिन उधार से छुटकारा पाने के लिए यह अधिक महत्वपूर्ण माना गया है.

मंगलग्रह के इन 21 नामों का जप करें

मंगल,भूमिपुत्र, ऋणहर्ता ,धनप्रदा, स्थिरासन, महाकाय , सर्वकामार्थ साधकलोहित ,लोहिताक्ष,सामगानंकृपाकर, धरात्मज, कुंजा,भूमिजा,भूमिनंदन,अंगारक,भौम ,योम, सर्वरोगहारक,वृष्टिकर्ता,पापहर्ता,सर्वकामफलदाता.

कहते है कि इस दिन भगवान शिव और भगवान हनुमान के रूपों की पूजा-आराधना करना शुभ माना जाता है.

इस दिन भगवान शंकर पर पंचमतृ का जलाभिषेक अवश्य करें साथ ही शिव परिवार की भी पूजने की मान्यता होती है.

ज्योतिषी के अनुसार कहा जाता है कि यदि भौम प्रदोष व्रत मंगलवार के दिन पड़ता हैं तो इसका अत्यधिक महत्व बढ़ जाता है और साथ ही ऐसे में हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का पाठ करने से अभय वरदान की प्राप्ति होती हैं.

पौराणिक कथाओं के अनुसार तो, पुराणों में इस तिथि का विशेष उल्लेख हुआ है,वहीं इसलिए इस दिन भौम प्रदोष की कथा को सुनने का लाभ मिलता है.

भौम प्रदोष के दिन भोग में बूंदी के लड्डू या फिर मीठे भोग बनाने की मान्यता होती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. indiapostnews.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.

इसे भी पढ़ें:- https://indiapostnews.com/donald-trump/