भूपेंद्र चौधरी ने बताया अनुप्रिया पटेल संजय निषाद के साथ क्या होगा बीजेपी का सीट शेयरिंग का फार्मूला

युपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर निशाना साधा है। उन्होंने चुनाव से पहले बने विपक्षी गठबंधन को विकास के मुद्दे से ध्यान भटकने वाला बताया उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर राजनीतिक दल को चुनाव लड़ने का अधिकार है 2017 में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन में थे। 2019 में सपा बसपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा बीजेपी के खिलाफ। 2022 का चुनाव भी गठबंधन बनाकर लड़े थे लेकिन सभी चुनाव में जनता ने मोदी और योगी को आशीर्वाद दिया।

इसके अलावा रालोद प्रमुख जयंत चौधरी को एनडीए खेमे में लाने की कवायत पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि राजनीति संभावनाओं का खेल है। उन्होंने कहा कि गठबंधन का फैसला केंद्रीय नेतृत्व करेगा । एनडीए के साथ संजय निषाद अनुप्रिया पटेल और ओमप्रकाश राजभर है जो बीजेपी आलाकमान पर अभी से ज्यादा सीटों की डिमांड करने लगे हैं। लोकसभा चुनाव में घटक दलों के साथ सीट शेयरिंग पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि फार्मूला बनाने का काम पार्टी शीर्ष नेतृत्व का है उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग पर विवाद होने की स्थिति में आपसी बातचीत से मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा। एनडीए के घटक दलों में कोई कंफ्यूजन नहीं होगा।