Sandalwood Tree: बेटी होने पर लगाते हैं चंदन का पेड़,फिर इसी को बेचकर कराते हैं शादी

चंदन का पेड

Sandalwood Tree: बिहार के वैशाली (Vaishali) जिले में एक ऐसा गांव है जहां पर एक गजब की परंपरा है। गांव वाले बेटी के जन्म को शुभ मानते हैं इसलिए किसी के घर में भी जब बेटी का जन्म हो वह उसके साथ एक चंदन का पेड़ लगाते हैं।

Sandalwood Tree

बिहार में एक ऐसा गांव है। जहां पर किसी के घर में अगर बेटियों का जन्म होता है। तो वह घर के बाहर या खुली जगह में एक चंदन का पेड़ लगा देते हैं। बेटी होने के साथ ही चंदन का पेड़ लगाना इस गांव की पीढियो से चली आ रही परंपरा है। गांव के लोग इस परंपरा का पालन करते हैं और लगाए हुए चंदन के पेड़ की रक्षा भी करते हैं। जब बेटी बड़ी हो जाती है तो उसके नाम का लगाया हुआ चंदन का पेड़ यह लोग बेच देते हैं और बहुत ही धूमधाम के साथ उसकी का विवाह करते हैं।

Sandalwood Tree जानकारी के मुताबिक या परंपरा बिहार के वैशाली जिले के विदुरपुर की है। जहां एक गांव है पकौली। इस गांव में कई लोगों के घर के बाहर आपको चंदन के पेड़ लगे हुए दिखाई दे जाएंगे ।

जब इस बारे में गांव की एक महिला मेरा देवी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि गांव में करीब 700 घर है जहां हर दरवाजे पर एक से लेकर चार चंदन के पेड़ लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अगर बेटी की शादी के लिए पैसे ना रहे तो उसके जन्म के साथ जो पेड़ लगाया गया है उसे ही बेचकर उसकी शादी का खर्च उठाया जाता।

इसे भी पढे़ं:-sapne me bail dekhna: सपने में बैल देखना का क्या मतलब होता है ?

चंदन का पेड बेचकर करते है बेटी की शादी

मीरा देवी ने कहा कि घर में अगर बेटी का जन्म हो तो यह बहुत शुभ माना जाता है। और हमारे पूर्वजों का कहना है कि चंदन का पेड़ लगाना भी बहुत शुभ है। यही वजह है कि हम बेटी के जन्म के साथ Sandalwood Tree लगाते हैं। जब किसी के घर में बच्ची का जन्म होता है तो वापस 5 से 6 महीने बाद चंदन के पौधे को रोपते हैं और उसकी हिफाजत भी करते हैं ताकि कोई उसे चुरा कर ना ले जाए ना ही उसकी कोई नुकसान पहुंचा दे।

चंदन का पेड लगाना है परंपरा

यही नहीं इस परंपरा के बारे में आगे मीरा देवी बताती है कुछ समय पहले ही उनकी नातिन ने जन्म लिया था जिसके बाद उन्होंने भी आंगन में एक चंदन का पेड़ लगाया है। मीरा देवी के घर के बाहर कर चंदन के पेड़ (Sandalwood Tree) बिहार के वैशाली (Vaishali) जिले में एक ऐसा गांव है जहां पर एक गजब की परंपरा है। गांव वाले बेटी के जन्म को शुभ मानते हैं इसलिए किसी के घर में भी जब बेटी का जन्म हो वह उसके साथ एक चंदन का पेड़ लगाते हैं। लगाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि उनके घर में जब लड़की की शादी हुई थी तो चंदन का पेड़ लगाकर ही उसकी शादी का खर्च उठाया था उन्होंने बताया कि यह परंपरा कई पीढियां से गांव में चली आ रही।

इसे भी पढे़ं:- sapne me gold dekhna: सपने में गोल्ड देखने का क्या मतलब होता है