Birsa Munda Jayanti: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रांची में भगवान बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क और भगवान स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का दौरा किया।
Birsa Munda Jayanti
Birsa Munda Jayanti: इस दौरान उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण उन्हें श्रद्धांजलि दी । झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ( Arjun Munda) और झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि आज भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज भगवान बिरसा मुंडा के पैतृक गांव खूंटी (Khunti) जाएंगे। वहां बिरसा मुंडा के वंशजों से मुलाकात करेंगे प्रधानमंत्री यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। यहीं से वह 24000 करोड़ के विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की रात दो दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात में राज भवन में ठहरे थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के खूंटी में बिरसा महाविद्यालय से प्रधानमंत्री किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 15वीं किस्त जारी करेंगे। 15 नवंबर का दिन जनजाति गौरव दिवस यानी कि ट्राइबल डे ( Tribal Day) के रूप में मनाया जाता है। 15वीं किस्त के रूप में 18000 करोड रुपए की राशि 8 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के लिए जारी की जाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड (Jharkhand) के स्थापना दिवस (Foundation Day) के मौके पर झारखंड वासियों को शुभकामनाएं दी और उन्हें राज्य के उज्जवल भविष्य की कामना की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहां की झारखंड संसाधनों के साथ-साथ आदिवासी समाज के साहस शौर्य और स्वाभिमान के लिए प्रसिद्ध रहा है। देश की प्रगति में झारखंड के लोगों का अहम योगदान है मैं राज्य की स्थापना दिवस पर उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और राज्य के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
इसे भी पढे़;-Chanakya Niti: इन तीन लोगों पर भूल कर भी ना करें भरोसा, जीवन में मिलता है धोखा