भाजपा ने खेला ब्राह्मण कार्ड, केंद्रीय मंत्री के घर पर यूपी बीजेपी के ब्राह्मण नेताओं की बैठक

उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर प्रदेश प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को दिल्ली अपने आवास पर उत्तर प्रदेश के ब्राह्मण मंत्रियों और सांसदों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक बैठक दोपहर 12:00 बजे शुरू हुई और 3:00 बजे तक चल घर में प्रधान के आवास पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा भी मौजूद रहे

गौरतलब है कि बैठक में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी आनंद स्वरूप शुक्ला जितिन प्रसाद समेत उत्तर प्रदेश सरकार के तमाम ब्राह्मण मंत्री शामिल हुए केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडे केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी सांसद रीता बहुगुणा जोशी सांसद अशोक बाजपेई सांसद सुब्रत पाठक सत्यदेव पचोरी हरिद्वार दुबे भी शामिल रहे।

दरअसल इस बैठक का एक ही मकसद था उत्तर प्रदेश चुनाव में ब्राह्मण वोटरों को लुभाने और ब्राह्मण वोटरों के बीच नाराजगी को दूर करना ब्राह्मण सांसदों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे अपने लोकसभा के अलावा तीन और लोकसभा क्षेत्र में ब्राह्मण संगठन और नेताओं के साथ संवाद करें मंत्रियों को भी अपने क्षेत्र में कार्यक्रम करने को कहा गया है बैठक में मंत्री सांसदों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि पार्टी के द्वारा विधानसभा चुनाव में चलाए जा रहे हर एक कार्यक्रम में अपनी भागीदारी बढ़ाएं और प्रधानमंत्री की रैलियों में उपस्थित रहे