इत्र कारोबारी पीयूष जैन गिरफ्तार,घर से मिले 257 करोड़ कैश

इत्र कारोबारी पीयूष जैन को गिरफ्तार कर लिया गया है। जीएसटी इंटेलिजेंस ने कारोबारी को कन्नौज से गिरफ्तार किया है ।पीयूष जैन से 257 करोड रुपए कैश मिले थे। आज भी उनके घर पर छापेमारी हुई थी जिसमें एक बैग में 300 चाबियां मिली थी बताया जा रहा है कि अभी इस मामले में और कई भी खुलासे हो सकते हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले पीयूष जैन के घर मैराथन छापेमारी हुई कई खुलासे भी छापेमारी के दौरान कारोबारी पर्व जैन के घर से बैग में 300 चाबियां बरामद हुई है।

जानकारी के मुताबिक एक ही कैंपस में चार घर बना रखे हैं और वहां एक तहखाना भी है अब इस तहखाने को खोलने की कोशिश की जा रही है बताया जा रहा है ।पीयूष जैन के यहां से अब तक छापेमारी में तकरीबन 257 करोड रुपए कैश बरामद हो चुका है।

एक कारोबारी पीयूष जैन के कन्नौज वाले घर में इनकम टैक्स जीएसटी इंटेलिजेंस विभाग की छापेमारी चल रही है कानपुर से 177 करोड की बरामदगी के बाद अब कन्नौज के घर पर सबकी निगाहें कि यहां से नोटों का कितना बड़ा खजाना निकलने वाला है ।

फिलहाल कन्नौज वाले घर से अब तक क्या बरामद हुआ है इसकी कोई जानकारी नहीं है । कन्नौज के जैन स्ट्रीट इलाके की तंग गलियों में पीयूष जैन का जो घर बना है उस में जीएसटी और इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी अब भी जारी है। हर गेट पर सीजीएसटी एक्ट 2017 के सेक्शन 377 का जिक्र करते हुए सील का नोटिस चस्पा है