BJP CEC Meeting: अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव और इस साल का ही राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारियां जोरों पर है। इसी को देखते हुए आज केंद्रीय चुनाव समिति के महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। यह बैठक भाजपा मुख्यालय में शाम 5:00 बजे होगी।
BJP CEC Meeting
सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य चल रही चुनावी तैयारी की समीक्षा करेंगे। चुनावी रणनीति तैयार होगी और फीडबैक लिया जाएगा और उम्मीदवारों का चयन भी आज हो सकता है।
BJP CEC Meeting: इसके अलावा भाजपा के चुनाव समिति की बैठक की अध्यक्षता खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे और गृह मंत्री हमेशा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नेता केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समिति वरिष्ठ नेता चुनावी रणनीति बैठक में शामिल होंगे ।इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ तेलंगाना मध्य प्रदेश मिजोरम राजस्थान समेत पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं।
इसे भी पढे़ं:-Nipah Virus: केरल में हो रही मौतों के पीछे Nipah वायरस, जाने कितना खतरनाक है यह वायरस
छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर भाजपा के नेताओं की बैठक हुई। बैठक में जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ भाजपा राज्य कोर समूह के नेताओं ने हिस्सा लिया ।सूत्रों की माने तो पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के समक्ष आगामी विधानसभा चुनाव और बाकी उम्मीदवारों को चुनने पर चर्चा हुई है।
इसके अलावा राज्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाले कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने के लिए कोई कोर कसर बीजेपी नहीं छोड़ना चाहती है। 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा की सूची में लक्ष्मी राजबाडडे ,शकुंतला सिंह , सरला, अलका चंद्राकर और गीता साहू समेत पांच महिलाओं उम्मीदवार का नाम शामिल है।
इसे भी पढे़ं:-News Anchors: INDIA एलायंस के निशाने पर मिडिया संस्थानो के एंकर्स-बहिस्कार का क्या है प्लान