BJP CEC Meeting: बीजेपी चुनाव समिति की बैठक कल, बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर हुआ मंथन

BJP CEC Meeting: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी के कोर ग्रुप की बैठक चल रही है । बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई। कल बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है, उससे पहले उम्मीदवारों के नाम को लेकर हुई आज की बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

BJP CEC Meeting


BJP CEC Meeting: 29 फरवरी यानी को कल बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है। जिसके बाद बीजेपी लोकसभा उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची जारी करेगी। उससे पहले आज दिन भर बीजेपी मुख्यालय में 14 राज्यो के कोर ग्रुप की मीटिंग हुई जो अभी भी जारी है ।

बैठक में मध्यप्रदेश,राजस्थान,गुजरात,दिल्ली, गोवा,त्रिपुरा,अंडमान निकोबार,अरुणाचल, प्रदेश,झारखंड,हरियाणा,जम्मू कश्मीर,आसाम,उत्तराखंड,दादर नगर हवेली और दमन दीव शामिल है ।

सूत्रों के मुताबिक एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय,ज्योतिरादित्य सिंधिया,नरोत्तम मिश्रा और बीडी मिश्रा का नाम अलग अलग जगह से चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों के पैनल में नाम आया है।


आज की बैठक में प्रदेश कोर ग्रुप के नेताओ के साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए हैं।लोकसभा चुनाव से पहले इस बैठक को अहम माना जा रहा है। इस बैठक में राज्यो के तरफ से भेजे गए हर सीट पर तीन उम्मीदवारों के पैनल के नामों पर चर्चा हुई । इस बैठक के बाद कल सीईसी की बैठक होगी। लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची इस हफ्ते के आखिरी में जारी की जा सकती है।


सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी की पहली लिस्ट में कई कद्दावर चेहरों का नाम तो शामिल होगा ही उसके साथ ही उन सीटों की उम्मीदवारों का नाम भी ऐलान किया जा सकता है जिन पर 2019 के चुनाव के दौरान बीजेपी के उम्मीदवार हार गए थे। बीजेपी अगले कुछ दिनों के दौरान 100 से 150 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है।

हालाकि ये बात भी सामने आई हैं कि जिन राज्यों के बीजेपी का गठबंधन है उन राज्यो के उम्मीदवारों पर पहली सीआईसी में चर्चा नही होगी।गठबंधन के साथियों के साथ चर्चा के बाद ही उन राज्यो के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जाएगा । कल सीईसी की बैठक के बाद बीजेपी की पहली सूची जल्द ही जारी हो जाएगी।

इसे भी पढ़े:-Chanakya Neeti: चाणक्य की ये नीति का सबको पालन करना चाहिए

Reported By: Kamlesh Kumar Singh/Senior Journalist/ New Delhi