BJP District President Election: जिलाध्यक्ष के दावेदारों के आवेदन की स्क्रीनिंग शुरू

BJP District President Election:

भाजपा जिलाध्यक्षों के चयन के लिए हुए नामांकन के बाद प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर नामांकन पत्रों की स्क्रीनिंग शुरू की गई। सोमवार तक सभी जिलों से आए आवेदन की स्क्रीनिंग पूरी कर ली जानी है। कोर कमेटी की बैठक के बाद 15 जनवरी तक जिलाध्यक्षों के नाम घोषित किए जाने की तैयारी पार्टी ने की है। स्क्रीनिंग में लग रहे समय को देखते हुए माना जा रहा है कि जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा में और एक-दो दिन लग सकते हैं।


रविवार को भाजपा मुख्यालय पर प्रदेश चुनाव प्रभारी महेंद्र नाथ पांडेय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह, केंद्रीय सह पर्यवेक्षक संजय भाटिया व संजीव चौरसिया के साथ ही जिलों के चुनाव प्रभारी और चुनाव प्रभारी आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग की बैठक में शामिल हुए।