Malegaon Blast Case: राहुल गांधी और सोनिया गांधी माफी मांगे – रविशंकर प्रसाद

Malegaon Blast Case: बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद  में कांग्रेस पार्टी को जमकर निशाना  साधा ।

Malegaon Blast Case

हिन्दू आतंकवाद को देश के ऊपर जबरन थोपना का कांग्रेस का षड्यंत्र धराशाई हो गया. कर्नल पुरोहित को फसाया गया था , प्रज्ञा ठाकुर जो साध्वी है उनको फसाया गया. यह कांग्रेस की वोट की राजनीति के लिए की गई कोशिश थी. पार्टी के मंच से हम इसका स्वागत करते है. सच्चाई को बहुत दिन तक छुपा नहीं सकते.

गृह मंत्री चिदंबरम ने भगवा आतंकवाद की बात कही थी, सुशील शिंदे ने भी कही थी. राहुल गांधी ने भगवा आतंकवाद को लश्कर से ज्यादा खतरनाक बताया था.

मैने उस समय प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के कहा था कि भारत के झंडे में भगवा है . यूसी बनर्जी ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि कार सेवकों ने खुद से आग लगाई थी. मैने कहा था कि यह बिकी हुई रिपोर्ट है. इशरत जहां केस में भी अमित शाह को बसाया गया था जबकि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं था. 18 जनवरी 2007 को समझौता ब्लास्ट हुआ था इसमें सिम्मी के एक आतंकी ने अपना जुर्म कबूला था दो पाकिस्तान के लोगों को पकड़ा गया था बाद में छोड़ दिया गया. इसी तरह हैदराबाद ब्लास्ट मामले में भी पहले पकड़े गए को छोड़ कर भगवा आतंकवाद की बात कही थी.

प्रणब मुखर्जी ने 2004 में शंकराचार्य की गिरफ्तारी का विरोध किया था. यह उन्होंने अपनी किताब में लिखा था. इशरत जहां को लश्करे तैयब की एजेंट नहीं कहने पर चिदंबरम ने पिल्लई पर दवाब बनाया था. कांग्रेस ने भगवा आतंकवाद का झूठा साजिश किया.

बीजेपी की मांग सोनिया गांधी राहुल गांधी देश से माफी मांगे , कोर्ट से राहत मिली उसका हम स्वागत करते है ।

प्रज्ञा ठाकुर संत का व्यक्तित्व को कलंकित किया , करनल पुरोहित ने जैसा काम किया उनको क्या मुवावजा दिया जाए , जिन लोगो ने झूठा फसाया उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए ।

इसे भी पढ़े:-Chanakya Niti: कंगाल को भी धनवान बना देगी चाणक्य की ये नीति-जानें

Reported By Mamta  Chaturvedi