BJP Conference: कांग्रेस जहां भी आती है वहां पर वादे पूरे नहीं करते हैं- सुधांशु त्रिवेदी

BJP Conference: मोदी जी जरूरतमंद जनता को मुफ्त राशन दे रहे है।

BJP Conference


जबकि कांग्रेस है जो सत्ता में आने के बाद खजाना खाली कर देते है।उसके बावजूद जनता को सुविधा मुहैया नहीं करा पाते है।
एक गांधी की कांग्रेस थी दूसरी तरफ राहुल गांधी की कांग्रेस है. इसके बीच की यात्रा को खड़गे जी ने देखी होगी।
खड़गे जी पर दबाव डाला गया हो उनके बयान के बाद
कांग्रेस अपने किसी भी वादे को कभी पूरा नहीं कर पाई।जब जब सत्ता में आते है उस राज्य के लिए चुनौतियां लेकर आते है।कर्नाटक में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद निवेश गिरा है। हिमाचल में क्या दावा किया था और आते ही पेट्रोल डीजल के दाम तीन तीन रुपए बढ़ा दिए

बहनों को जो पैसे देने का वादा किया था पूरा नहीं कर पाए

जब हमारे शासन में कर्नाटक था इनके शासन में महाराष्ट्र था तो कर्नाटक नंबर एक पर आ गया था।अब पुनः महाराष्ट नंबर एक पर आ गया है
रोजगार का सबसे प्रमाणिक डेटा है ईपीएफओ ।

हमारी सरकार आने से पहले 11 करोड़ खाते थे अब 25 करोड़ अधिक हो गए है

एक गांधी की कांग्रेस थी और एक अर्बन नक्सल प्रभावित राहुल गांधी की कांग्रेस को मल्लिकार्जुन खड़गे ने देखी होगी…….इस लिए उन्होंने कहा होगा

कांग्रेस जब जब सत्ता में आती है वो अपने साथ गरीबी लाती है

कांग्रेस जब जब सत्ता में आती है जो कहा गया वो कभी पूरा नहीं करती है

कांग्रेस को खुली आंखों से ये आंकड़ा देखना चाहिए कि ईपीएफओ एकाउंट में कितनी बड़ी छलांग लगाई है। जिसमें साफ है कि 10 साल के मुकाबले अब 25 करोड़ से ज्यादा एकाउंट खोले गए । जबकि 10 साल पहले ये आंकड़ा करीब 12 करोड़ का था

जब बीजेपी की सरकार की तब कर्नाटक में निवेश दो गुना हो गया था। कांग्रेस जब जब सत्ता में आती है अपना कोई भी वादा पूरा तो नहीं ही करती है बल्कि अर्थव्यवस्था झूठ वादे से खराब कर देते है।
भारत में जो विकास हुआ है वो कौन कर रहा है,कोई तो कर रहा है,कांग्रेस के मित्रो चश्मा उतारो चाहे अकड़ा देखो या हकीकत देखो भारत कहा है।

कांग्रेस के जमाने में आते थे मार कर चले जाते थे. आज भारत घूसकर मार कर आता है. आज भारत स्वाभिमान के साथ खड़ा है पुतिन को गले लगते देखा और जेलेंस्की को भी गले लगते देखा है

जनधन योजना के एकाउंट में आज करोड़ों रुपए है

ओबीसी कमीशन को सवैधानिक दर्जा मिला
Orop मिला है, 370 खत्म हुआ है. राम मंदिर का भव्य निर्माण हुआ है

इसे भी पढ़े :-Chanakya Niti: आचार्य़ चाणक्य के ये बाते अपनाकर बन सकते है सफल

Reported By Mamta Chaturvedi