BJP Press Conference: आज का दिन महत्वपूर्ण है 23 जनवरी है. भारत के प्रथम निर्वासित परिवार के प्रमुख सुभाष चंद्र बोस के प्रमुख का जन्मदिन है. किसी वायसराय से शपथ नहीं ली थी.
BJP Press Conference
1955 में बाबा साहेब ने कहा है कि भारत को आजादी मिली क्योंकि भारतीय सैनिकों की वाभादारी अंग्रेजों के प्रति सुभाष चंद्र बोस के कारण नहीं रही. 1956 में पी बी चक्रवाती ने आर सी मजुमदार को कहा कि नेता चंद्र सुभाष चंद्र बोस की वजह से भारतीय सेना पर विश्वास करना अब संभव नहीं रहा है.Crips ने भारतीय नेता के बदले माहौल की चर्चा की थी.
नेहरू और कई लोग आजाद हिंद फौज के लिए लड़ रहे थे लेकिन उन्हें भत्ता नहीं मिलेगा और ऐसा ही हुआ.
1942 का कांग्रेस वर्किंग का रेजुलेशन कांग्रेस ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध नकारात्मक भाव को सकारात्मक भाव में बदलने और अच्छा वातावरण बनाने की बात कही थी.
सुभाष चंद्र बोस के के लिए नेहरू जी ने कहा उनका फॉरवर्ड ब्लॉक नकारात्मक भाव से अधिक नहीं है. बोस ने नेहरू जी से फॉरवर्ड ब्लॉक के फासीवादी कैसे नजर आता है उसपर सवाल पूछा था.
नेताजी ने लिखा है कि व्यक्तिगत तौर पर मुझे नेहरू जी ने नुकसान किया. उनके समर्थक ने भी नुकसान किया और समर्थक में गांधी जी भी थे जिन्होंने पट्टाभि सीतारामैया की हार को अपनी हार बताया था.
कम्युनिस्ट पार्टी ने नेताजी की कई नकारात्मक कार्टून बनाया था.
नेताजी ने वीर सावरकर की भी तारीफ की थी.
नेताजी के लिए 2018 के गणतंत्र दिवस में जो सम्मान किया किसी राजनीतिक दल ने नहीं किया. इंडिया गेट में नेताजी की मूर्ति लगाई गई.
नेताजी के लिए TMC के मन में कुछ सम्मान है तो उनको अपने नाम से कांग्रेस हटा देना चाहिए.
केरल में क्या हालात है, केरल में कांग्रेस का वोट किसने चोरी कर लिया ये बताए, केरल में कांग्रेस को इम्तहान देना पड़ेगा, दिल्ली में मोहब्बत, और केरल में लड़ाई, दुहाई रे दुहाई, मार डाला
सीजेएम के ट्रांसफर को तकनीकी तौर पर देखना चाहिए ना कि राजनीतिक तौर पर विपक्षी दलों को यह याद रखना चाहिए उनके कारण संभल में आज डेमोग्राफी चेंज हुआ
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद मामले पर जाने क्या बोले भाजपा प्रवक्ता सुधांशू त्रिवेदी
प्रयाग में माघ मेला चल रहा है।नए भारत का नया उदय हो रहा है।
जो लोग जिन्होंने भारत की संस्कृति को नष्ट करने का काम किया।
संतों को जेल में रखा। गोलियां चलवाई।
वो लोग आकर बोलते हैं तो समझ में आता है क्या चल रहा है।
राहुल गांधी के जी राम जी बिल पर राम का नाम भी लेने पर
उनके ज्ञान पर कौन टिप्पणी कर सकता है। वो विश्वेसरैया भी बोल पाए थे।
कांग्रेस के बड़े नेता कुंभाराम का नाम भी नहीं ले पाए थे।
कुंभकर्ण कहा।
कांग्रेस भगवान राम के प्रति घृणा और तिरस्कार को दिखाता है।
बाबर की कब्र पर जाते है राम मंदिर नहीं।
यूजीसी के नए नियम को लेकर
हमारा HRD मंत्रालय विचार कर रहा है जो भी निर्णय होगा आपको बताया जाएगा।
तमिलनाडु द्वारा जी राम जी बिल के विरोध में प्रस्ताव पारित करने पर
संसद के द्वारा पास किए गए किसी बिल को आप मानने से मना नहीं कर सकते।
राहुल गांधी खुद बता दें क्या अब संविधान खतरे में हैं या नहीं।
इसे भी पढे:-Chanakya Niti: पति को कभी नहीं बताएं यह तीन राज़, सुखी जीवन में लग जाएगी

