विष्णु मित्तल ने बहनों के आग्रह पर किया तीर्थ यात्रा का आयोजन

तीर्थयात्रा से भरी बस वृंदावन रवाना

दिल्ली भाजपा के महामंत्री विष्णु मित्तल रविवार को झुग्गी प्रवास पर थे। दौरान जे जे कैम्प आनंद विहार की माताओं बहनों ने बातचीत में तीर्थयात्रा की इच्छा जताई । भाजपा महामंत्री ने तुरंत हामी भर दी और सुबह होते होते झुग्गी की सैकड़ों माताएं बाहनों को वृंदावन तीर्थ यात्रा पर रवाना कर दिया। यात्रा के लिए बस, खाना , रहना सभी इंतजाम विष्णु मित्तल द्वारा किए गये है। गौरतलब है श्री मित्तल नियमित रूप से दिल्लीवासियों को तीर्थयात्रा पर भेजते रहे हैं।
विष्णु मित्तल ने कहा दिल्ली की माताएं बहनें नियमित रूप से तीर्थयात्रा पर जा सकें यह इंतजाम चुनाव के बाद बनने वाली भाजपा सरकार करेगी। उन्होंने कहा हम बिना सरकार में रहे लगातार यहां के लोगों बुजुर्गों, माताओं , बहनों को यात्रा पर भेज रहे हैं। सरकार बनने के बाद इसे और व्यवस्थित किया जाएगा।
इसके पहले दिल्ली भाजपा की तरफ़ से विष्णु मित्तल सभी मंडलों से तीर्थयात्रा के लिए बसें भेज चुके हैं। उनका कहना है कि बहुत से बुज़ुर्ग, माताओं बहनों की कोई यात्रा कराने वाला नहीं होता। ऐसे लोगों के लिए हम सदा सेवा के लिए तत्पर हैं।