BJP Membership Campaign: 35 साल तक बीजेपी को कोई हिला नहीं सकता -अमित शाह

bjp meeting

BJP Membership Campaign: नई दिल्ली: जनता पार्टी आगामी एक सितंबर से सदस्यता अभियान शुरू करेगी और 10 करोड़ नागरिकों को सदस्य बनाएगी।

BJP Membership Campaign

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता सदस्यता अभियान पर भाजपा मुख्यालय में यहां एक बैठक हुई । जिसमें सदस्यता अभियान की रूपरेखा और प्लॉन ऑफ एक्शन का खाका बनाया गया और सदस्यता अभियान की टोली का गठन किया गया ।

बैठक के बाद भाजपा के प्रवक्ता और लोकसभा सांसद संबित पात्रा और पार्टी उपाध्यक्ष रेखा वर्मा ने मीडिया को बताया कि नयी उच्च तकनीक का सदस्यता अभियान में भरपूर प्रयोग किया जाएगा मिस्ड कॉल , क्यू आर कोड और नमो एप के जरिए सदस्य बनाए जायेंगें ।

संबित पात्रा ने बताया कि बैठक में अमित शाह ने कहा कि ये अभियान सर्वस्पर्शी और सर्व समावेशी होना चाहिए। अभियान का लक्ष्य जनता के बीच पार्टी का विस्तार करना है, भाजपा विश्व की सबसे बड़ी और जीवंत पार्टी है । अमित शाह ने बैठक में मौजूद भाजपा पदाधिकारियों को बताया कि भाजपा की स्थापना के समय 1980 में संकल्प लिया गया था कि भाजपा को सत्ता सुख नहीं बल्कि सार्थक काम करना है।

पात्रा ने बताया कि सदस्यता अभियान की समय सारिणी बनायी गयी है अभियान के चार चरण होंगे और समाज के हर वर्ग को भाजपा अपने साथ जोड़ेगी।

इसे भी पढ़े:-Chanakya Neeti: चाणक्य की ये नीति का सबको पालन करना चाहिए

Reported by: Mamta Chaturvedi