मुस्लिम महिलाओं को सेना से जोड़ने की मुहिम चलाएगा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा

9 जून से देशभर में कार्यक्रम की होगी शुरुआत : जमाल सिद्दीक़ी

नई दिल्ली: बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा मुस्लिम महिलाओं को सेना से जोड़ने की मुहिम चलाएगा। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा देशभर में मोदी सरकार के 11 साल पर कार्यक्रम का आयोजन करेगा। दरगाह , मदरसों में चौपाल लगाई जाएंगी। मुस्लिम लड़कियों को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं वो भी सेना से जुड़े, अग्निवीर बने. इसके लिए 9 जून से देशभर में कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।

जमाल सिद्धकी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ कट्टरपंथी लोग मुस्लिम महिलाओं को बंद करके रखना चाहते है, लेकिन इस्लाम के अनुसार उन्हें बाहर निकलकर काम करने की आजादी है । हम मुस्लिमों को संविधान देकर उनको उनके अधिकारों की जानकारी भी देंगे । इसके लिए दिल्ली में शाहीन बाग में बड़ा कार्यक्रम किया जायेगा। वहीं जमाल सिद्धकी जम्मू बीजेपी विधायक के बयान भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ये निंदनीय है। किसी को सेना का अपमान करने का अधिकार नहीं है।