BJP Mission: भाजपा में अन्य दलों के नेताओ के जुड़ने का सिलसिला अभी जारी है। इस महाअभियान के तहत बीजेपी में हालिया दिनों में ब 80 हजार से अधिक दूसरे दलो के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए हैं।
BJP Mission
BJP Mission: यह अभियान
मिशन 2024 को लेकर बनाई गई एक खास रणनीति के तहत हो रही है। इसके लिये बीजेपी ने ज्वाइनिंग समिति बनाई है।
पार्टी सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इस समिति ने दूसरी पार्टी से देशभर में लगभग 80000 से ज्यादा नेताओं और कार्यकर्ताओं को बीजेपी में शामिल करवाया है। इसमें बड़े नेताओं के साथ-साथ जिले स्तर के नेता भी शामिल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक पार्टी ने एक लाख दूसरी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बीजेपी में शामिल करवाने का लक्ष्य रखा है , जिसे पार्टी चुनाव के पहले पूरा कर लेना चाहती है।
हालिया दिनों में इन बड़े नेताओं ने ली बीजेपी की सदस्यता
बीजेपी में शामिल होने वाले बड़े नेताओं की बात करें तो इनमें महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण,रितेश पाण्डेय, सांसद बसपा, संगीता आजाद, सांसद बीएसपी ,रवनीत बिट्टू, सांसद कांग्रेस, परणीत कौर, सांसद कांग्रेस,सुशील कुमार रिंकू, सांसद आप,शीतल अंगुराल, विधायक आप, लालचंद कटारिया, अर्जुन सिंह, सांसद टीएमसी,किरण कुमार रेड्डी, पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस, वारा प्रसाद राव, सांसद तिरुपति, वाईएसआर कांग्रेस,सुरेश पचौरी, पूर्व सांसद कांग्रेस,ज्योति मिर्धा, पूर्व सांसद कांग्रेस,अर्जुन मोढवाडिया, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस गुजरात आदि प्रमुख हैं.
यह है ज्वाइनिंग समिति की संरचना
इस समिति के संयोजक के तौर पर विनोद तावडे को जिम्मेदारी दी गई साथ ही साथ उन्हें पश्चिम भारत की भी जिम्मेदारी दी गई. इस समिति में रविशंकर प्रसाद को पूर्वी भारत राजीव चंद्रशेखर को दक्षिणी भारत,अनुराग ठाकुर को उत्तर भारत और भूपेंद्र यादव को मध्य भारत की जिम्मेदारी दी गई है.
इसे भी पढ़े:-Chanakya Niti: आचार्य़ चाणक्य के ये बाते अपनाकर बन सकते है सफल
Reported By: Kamlesh Singh / Senior Journalist