आज सिद्धार्थनगर ज़िले के जोगिया बीआरसी से सांसद जगदंबिका पाल ने स्कूल चलो अभियान 2022-23 की शुरुआत की।

सिद्धार्थनगर, यूपी। स्कूल चलो अभियान 2022-23 की शुरुआत आज सिद्धार्थनगर ज़िले के जोगिया बीआरसी से हुई। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि सांसद जगदंबिका पाल ने शिरकत की। बीआरसी पर आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित बच्चो , अभिभावकों और समस्त स्टाफ को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के श्रावस्ती ज़िले से इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया। इस मौके पर ज़िले के विभन्न सरकारी स्कूल के ब्लॉक स्तर पर टॉप करने वाले बच्चों बच्चियों को पुरस्कृत भी किया गया। स्कूल चलो अभियान के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जगदंबिका पाल ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार अपने पिछले कार्यकाल में शिक्षा को लेकर बहुत जागरूक थी।

इस कार्यकाल में भी बच्चों की शिक्षा सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सपा व अन्य गैर भाजपा सरकारों ने शिक्षा को गर्क में डाल दिया था। लेकिन इस सरकार ने स्कूलों का कायाकल्प किया।शिक्षा का स्तर सुधारा। जिस का व्यापक परिणाम देखने को भो मिल रहा है। जगदंबिका पाल ने उपस्थित लोगों को आश्वाशन दिया कि योगी मोदी की सरकार शिक्षा को लेकर उत्तरप्रदेश को नम्बर वन प्रदेश बनाने को लेकर संकल्पित है। कार्यक्रम के उपरांत सांसद पाल और स्थानीय विधायक श्यामधनी राही ने बीआरसी परिसर में शिक्षा विभाग से जुड़ी लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

रिपोर्ट- कमलेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *