बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस पार्टी से सवाल पूछा है –
सच्चाई अपने आप सामने आ जाती है,पिछले कुछबl साल से आरोप रहा हैं कि हम संविधान बदल देंगे,जो बिल्कुल झूठा आरोप था,हमने बार बार कहा की बदलेंगे नहीं और बदला भी नहीं।
मुस्लिम वोट बैंक परस्ती में देश कहा जाएगा,तुष्टीकरण की राजनीति कहा के जाएगा।
कांग्रेस ने शाहबानो के केस को पलट दिया था।
राजीव गांधी को झुकना पड़ा था,लेकिन हम तीन तलाक लेकर आए,तीन तलाक महिलाओं के पार्टी क्रूरता है।
सोनिया महिला है,ममता बनर्जी एक महिला है लेकिन वोट बैंक के कारण तीन तलाक का विरोध किया था।
महिला नेत्री भी दब जाती है
अभी amu में sc st को आरक्षण नहीं है
डी के शिवकुमार का बयान पर कहा
भारत के संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं हो सकता। मुस्लिम को 4 प्रतिशत आरक्षण संविधान के बिल्कुल खिलाफ है।
डी के शिवकुमार का बयान पर कहा
भारत के संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं हो सकता। मुस्लिम को 4 प्रतिशत आरक्षण संविधान के बिल्कुल खिलाफ है।
नागपुर हिंसा पर कांग्रेस ने अभी तक कुछ कहा है क्या,कुंभ में जाने पर राहुल सोनिया को किस बात की शर्मिंदगी थी ये वोट बैंक की राजनीति है। बार बार हार रहे है उसके बाद में मुस्लिम तुष्टीकरण से बाज नहीं आ रहे है।
ये सारी कवायद sc st obc ke हक की खत्म करने के लिए है।
राहुल गांधी सोनिया जी देश को बताए कि जब संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं है तो संविधान को नहीं बदलेंगे।
दलित मुस्लिम दलित ईसाई क्या होता है।
बीजेपी दलितों के अधिकार पर अतिक्रमण के हर प्रयास के विरोध करेगी।
राणा संग की आलोचना कर रहे है,औरंगजेब की सराहना करते है,ये देश शिवाजी को हीरो मानता है।
राहुल जि आपसे सवाल पूछता हूं शिवाजी और औरंगजेब को लेकर विवाद चल रहा है तो आप कहा खड़े है,इस पर खामोशी नहीं चलने वाला है,सवाल है विरासत का,कांग्रेस जवाब दे।
इसे भी पढ़े:-Sunita Willians: इस गांव के रहने वाली हैं सुनीता विलियम्स, 9 महीने तक जाली अखंड ज्योत
Reported By Mamta Chaturvedi