उत्तराखंड के दौरे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda, लोकसभा चुनाव को लेकर होगी चर्चा

JP Nadda Uttarakhand Visit

JP Nadda Uttarakhand Visit: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड के दौरे पर हैं। अपने उत्तराखंड के दौरे के दौरान जेपी नड्डा उत्तराखंड के हरिद्वार में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) आज सुबह देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami ) ने उनका स्वागत किया। यहां से जेपी नड्डा हरिद्वार के लिए रवाना हुए। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कई कैबिनेट मंत्री उनके साथ रहे।

जेपी नेता ने हरिद्वार में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं के साथ सुना। उसके बाद हरिद्वार के एक होटल में उत्तराखंड को कमेटी के सदस्य के साथ बैठक करेंगे।

Lok Sabha Election 2024 को लेकर होगा मंथन

इस दौरान 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है, वहीं तीन राज्य सभा सीटों पर भी भाजपा काबिज है । फिलहाल वह इन सीटों पर अपनी पकड़ और मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रही है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के साथ प्रभारी दुष्यंत गौतम (Dushyant Gautam) और सह प्रभारी रेखा वर्मा (Rekha Verma ) भी मौजूद रहेंगी। उत्तराखंड में बागेश्वर उपचुनाव को लेकर भी चर्चा होगी। जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड दौरे पर आए जेपी नड्डा आज शाम 5:00 बजे तक अपने सभी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे जिसमें उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री और मुख्यमंत्री शामिल रहेंगे।

दरअसल उत्तराखंड (Uttarakhand) दौरे पर आए जेपी नड्डा का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड में 2024 लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से बीजेपी की जीती हुई पांचो सीटों पर वापसी करना है। जिसके लिए आज कार्यकर्ताओं के साथ नेताओं के साथ आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी।