BJP Press Conference: अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी के सखा है-रविशंकर प्रसाद

Ravi Shankar Prasad

BJP Press Conference: अरविंद केजरीवाल देश को बदलने का ख्वाब लेकर आए थे और माफी एक्सपर्ट बन गए है. सुप्रीम कोर्ट ने डिफरमेशन केस में क्वाशिंग अपील को खारिज कर दिया. वे पीएम के डिग्री को लेकर अनाप शनाप बोल रहे थे. ऐसा चर्चा है कि सुनवाई के दौरान माफीनामा की भी बात कही जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. अब इसकी सुनवाई होगी. अरविंद केजरीवाल 10 बार माफी मांग चुके हैं।

BJP Press Conference

भाजपा आईटी सेल मामले में , अरुण जेटली से , विक्रम मजीठिया , नितिन गडकरी मामले में , कपिल सिब्बल और उनके बेटे से भी माफी मांगी, अवतार सिंह भड़ाना से , किसान आत्महत्या मामले में , कोरोना मामले में बैठक को लेकर माफी मांगी.

अरविंद केजरीवाल का यूनिवर्सिटी को लेकर दिए बयान की भी बीजेपी निंदा करती है. इस मामले में राहुल गांधी उनके सखा है

अरविंद केजरीवाल देश में बदलने का ख्वाब लेकर आए थे,अब माफी एक्सपर्ट बन गए है मोदी जी को लेकर बहुत सवाल पूछते थे,मोदी जी सर्टिफिकेट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी केजरीवाल के आवेदन को रिजेक्ट कर दिया है। अब केजरीवाल पर केस चलेगा।
केजरीवाल 10 बार गलत आरोप पर माफी मांग चुके है
मोदी जी के मामले में माफी मांगे लेकिन कोर्ट ने स्वीकार नहीं किया।

रवि शंकर प्रसाद प्रियंका गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने और कांग्रेस के सभी नेताओं के वहाँ मौजूद होने के सवाल पर –

प्रियंका गांधी के मुद्दे पर कहा उनका चुनाव लड़ना हमारे लिए कोई चुनौती नहीं है,हमारे पास बहुत नेता है,हमको तो तुलना का मौका मिलेगा कि भाई और बहन क्या और कैसे बोलते हैं

जनसंख्या नियंत्रण देश का दृष्टिकोण है और यह लंबे समय से है

प्रियंका गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने पर कहा कि चुनौती से हम और हमारे नेता नहीं डरे है. अगर वे जीतती है तो भाई से उनकी तुलना होगी.

चीन को लेकर विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर कहा है. यह संवेदनशील मुद्दा है.

रामगोपाल वर्मा मामले पर कहा न्यायपालिका और न्यायाधीश पर टिप्पणी से बचना चाहिए.

इसे भी पढे़:-Chanakya Neeti: चाणक्य की ये नीति का सबको पालन करना चाहिए

Reported By Mamta Chaturvedi