Sambit Patra Press Conference: बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कांग्रेस पर लगाये गंभीर आरोप

Sambit Patra Press Conference: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि
कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी की टीम टूल कीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है इसके लिए वह विदेशों से भी मदद ले रही है

Sambit Patra Press Conference


राहुल गांधी अपने इन्फ्लूएंसर्स से भारत में नरेतिव सेट करवा रहे है ऑपरेशन सिंदूर में भी कांग्रेस अपने पाकिस्तान और बांग्लादेश में बैठे इन्फ्लूएंसर्स से बनवा रहे है
वोट चोरी में भी राहुल गांधी ने यही किया है
यूरोप बेस्ड अकाउंट्स से चुनाव आयोग के खिलाफ नरेटिव बनवाया गया था
चुनाव आयुक्त को फोटो में घसीट कर दिखाया गया है यह सिंगापुर बेस्ड अकाउंट्स से नरेटिव बना है
X में एक नया फीचर आया है जिसमें अकाउंट होल्डर की लोकेशन आती है
पवन खेड़ा अमेरिका बेस्ड आया है
महाराष्ट्र कांग्रेस का आयरलैंड बेस्ड आया अभी चेंज किया गया है
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस का आयरलैंड है
निधि सिंह राठौर वेस्ट एशिया
इनके अकाउंट्स पाकिस्तान में भी है साउथ ईस्ट एशिया भी पाकिस्तान बेस्ड को कहा जा रहा है

दिया शर्मा पाकिस्तान बेस्ड अकाउंट से वोट चोरी पर मोदीजी और चुनाव आयोग के खिलाफ बोल रही है
दीक्षा शर्मा भी पाकिस्तान बेस्ड फेक अकाउंट से वोट चोरी पर गाली दी जा रही है चुनाव आयोग और मोदीजी के खिलाफ बयान
भावना जोशी सिंगापुर बेस्ड अकाउंट्स से वोट चोरी पर वोट चोर गद्दी छोड़ कह रही है
वेस्ट एशिया से निधि सिंह राठौर का अकाउंट्स गली गली में शोर है नरेंद्र मोदी वोट चोर है कह रही है
ऑपरेशन सिंदूर में निधि सिंह राठौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो जारी करती है मोदी के पैर छुटे हुए
हर घर ने हर महिला के माथे पर मोदी का सिंदूर होगा यह भी वेस्ट एशिया से आया है
विदेशों में बैठे लोगों से फेक अकाउंट बनवा कर फेक नारेटिव बनवाने का काम कर रही है कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी

हम राहुल के साथ यह भी वेस्ट एशिया से पोस्ट आई है भारत में तो कोई साथ है नहीं वेस्ट एशिया के लोगों को साथ में ले रहे है
SIR पर भी कल सुप्रीम कोर्ट का जो बयान था वह ध्यान देनेवाला है
ममता बनर्जी कहती है कि Sir से आग लग जाएगी छोड़ा नहीं जाएगा

कल देश के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया सूर्यकांत ने सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में कहा कि एक भी राजनीतिक दल तथ्यों के साथ शिकायत लेकर नहीं आया कि गलत तरीके से किसी का भी नाम काटा गया है वोटर लिस्ट से

राहुल गांधी देश के नेता के बतौर अनफिट है देश के खिलाफ षडयंत्र रचने में ही फिट है

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कुमार केतकर के अमेरिका की सीआइए और इजरायल की मोसाद द्वारा भाजपा को 2014 में जिताने के आरोप पर कहा कि 2014 तक तो कांग्रेस की ही सरकार थी क्या कांग्रेस की सरकार तब सो रही थी
भाजपा को जिताती है देश की जनता

इसे भी पढे:-Sapne Me Machli Dekhna: सपने में मछली देखना