Delhi : Reported By Mamta Chaturvedi
BJP Press Conference: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने राहुल गांधी के चुनाव आयोग वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि वह विदेशी भूमि पर जाकर वही करते हैं जो कई दशकों से करते आ रहे हैं। संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस के तमाम बड़े नेता देशभर में मां बेटे को बचाने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।उन्होंने कहा कि चोर मचाए शोर इनको जेल जाना पड़ेगा क्योंकि इन्होंने किया है भ्रष्टाचार।
BJP Press Conference
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में भारत और चुनाव आयोग को बदनाम करने की कोशिश की है। यह नेशनल हेराल्ड केस में बल पर है जो व्यक्ति और उनकी माताजी जो 50000 के मुचलके पर बल पर बाहर हूं। उन पर देश की जनता क्या भरोसा करेंगी।

संबित पात्रा ने कहा कि जो राहुल गांधी बल पर है अगर वह विदेश में जाकर देश के लोकतंत्र के खिलाफ बोलेंगे तो जनता भरोसा नहीं कर पाएगी। यही नहीं संबित पात्रा नहीं यह भी कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय की चार्जशीट चिदंबरम साहब पढे होंगे।
बोगस विज्ञापन के जरिए यह प्रॉपर्टी को जरिया बनाकर पैसा लिया जा रहा था ईडी ने चार्जसीट में कहा है कि भोपाल दिल्ली आदि तमाम जगहों पर सभी प्रॉपर्टी जो नेशनल हेराल्ड के जरिए प्रोसीड का क्राइम किया जा रहा है ।18 करोड़ का बोगस विज्ञापन दिया जा रहा है क्योंकि जब अखबार ही नहीं छप रहा तो विज्ञापन कैसे ।
38 करोड़ का एडवांस किराया बीजेपी सांसद ने कहा कि कई कंपनियों ने एडवांस रेंट दे दिया लेकिन किसी प्रकार का व्यावसायिक गतिविधि नहीं कुल मिलाकर 988 करोड़ का यह पूरा मामला अलग से है। राहुल गांधी विदेश में जाकर देश को बदनाम कर रहे हैं कंप्रोमाइज बता रहे हैं।
इसे भी पढे़:-https://indiapostnews.com/waqf-board-act-union-minister-gajendra-singh-shekhawat-regarding-waqf-board-act/