संसद का सत्र चल रहा है इंडी गठबंधन का बिखरा हुआ है। 267 के तहत कोई मुद्दा डिस्कस किया जाए ।महत्वपूर्ण बात यह है कि जो अलग-अलग विषयों के लिए आए थे किसी ने भी एक विषय के लिए नहीं दिया था ।यह साफ था कांग्रेस पार्टी जो अपना एजेंडा चल रही थी इंडि गठबंधन के लोगों ने अपनी रात को तय कर ली सदन के पटल पर सहयोगी दोनों के साथ लेने की असफलता के बाद आज राहुल गांधी उसे व्यवस्था में आता है कि करने के लिए यूपी के संवेदनशील संभल जाने का प्रयास करते नजर आए कहना चाहूंगा कि यहां समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल यादव ने कहा है कि कांग्रेस औपचारिकता निभा रही है मैं उनके बयान में थोड़ा अलग और जोड़ना चाहूंगा ।
कहना चाहूंगा कि कांग्रेस औपचारिकता नहीं विवशता निभा रही है ।इससे साफ है विवशता इसलिए है कि कांग्रेस के किसी भी नेता ने अभी तक नहीं बोला अचानक ऐसा प्रतीत होता है कि मीडिया आकर्षण पाने के लिए उन्होंने इंडि गठबंधन को गठबंधन को साथ निकल पाने की छटपटाहट में यह कार्य किया।
जहां समाजवादी पार्टी ने अपना विषय चेंज कर दिया तो कांग्रेस पार्टी को मजबूरन उसे दिशा में जाना पड़ा कांग्रेस को लगा कि सपा ने हमसे ज्यादा माइलेज ले लिया है तो कांग्रेस को लगा कि हम तो बड़ी पार्टी हैं हमारे पास कई बड़े नेता हैं अगर कोई ऐसा कार्य करें . ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों पार्टियों के बीच हो रही को प्रतिस्पर्धा से प्रेरित कांग्रेस पार्टी की तरफ से कोई सहानुभूति दिखाई नहीं पड़ता है. राहुल गांधी जी आप नेता प्रतिपक्ष है अगर नेता प्रतिपक्ष है तो देश में कहीं भी हुई घटना पर आपका नजरिया निष्पक्ष होना चाहिए पक्ष पार्टी नहीं होना चाहिए।
आप कांग्रेस पार्टी के नंबर वन नेता सर्व घोषित है।
तमिलनाडु में शराब को लेकर जो हृदय पिटारा कांड हुआ था क्या राहुल गांधी वहां गए।
2024 में पश्चिम बंगाल में संदेश खली की जो दुरंत घटना थी शायद जो महिलाओं के साथ हुई अत्याचार और दमन दोनों इतिहास के सबसे खौफनाक घटना में से थी क्या आप वहां गए ।
क्या आपकी संवेदना चाहते थे 6 जुलाई को बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता की हत्या हुई ।तमिलनाडु में क्या आपकी संवेदना जगी थी हिमाचल में 2023 में प्राकृतिक आपदा आई क्या आप वहां लोगों से मिलने गए थे। इसी साल 9 अगस्त 2024 में कोलकाता की कॉलेज की वह घटना जो हम सबके मानस हॉस्पिटल पर एक गंभीर जख्म छोड़कर गई है क्या आपकी संवेदना वहां नहीं जाएगी ।
करहल में एक दलित बचची के साथ जो हुआ उस पर संवेदना नही जाएगी थी ।।
सियासत के तराजू में नेपाल नुकसान तोड़ने के बाद किया जाता है।
कांग्रेस पार्टी में अब दो ध्रुव हो गया है एक राहुल गांधी दूसरा प्रियंका।
यदि आपके मन में समय इतना थी आप जाना चाहते थे तो आपको सूचना देना चाहिए थी।
राहुल गांधी के पास स प्लस असली सिक्योरिटी है इस सुरक्षा का व्यक्ति जहां भी जाना होता है एडवांस में प्रोग्राम बताना होता है एडवांस में पुलिस की टीम पहुंचती है तो आपके दिल की भावना थी जाने की और नहीं औपचारिक रूप से आपका जोड़ा है और सुरक्षा के हिसाब से भी जाने का मनसा था नहीं रस्मत आएगी थी इसलिए आप लौट कर आ गए।
कांग्रेस पार्टी का रिकॉर्ड यात्रा थी गठबंधन की आपसे प्रति स्पर्धा के भाव से ज्यादा प्रेरित थी जीवंती गठबंधन के भिन्न-बिना दलों के कर होटल को अपने तरफ रखने के लिए प्रेरित है जनता के लिए संवेदना दिखाई नहीं देती है।
पंजाब में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार आई है आर्थिक स्थिति का खस्ताहाल है और वहां पर अपराध कानून की स्थिति निरंतर समस्याजनक होती जाती है। हत्याओं का सिलसिला और अपराधियों के हौसले बढ़ाने का सिलसिला जो शुरू हुआ।
पुलिस के ऑफिस पर हमला करके लोगों को छुड़वा दिया जाए यह आम आदमी पार्टी के सरकार के कार्यकाल में हुआ और आज पवित्र स्वर्ण मंदिर के द्वारा के ऊपर गोली चलना और पूर्व मुख्यमंत्री पर मुख्यमंत्री और पार्टी के अध्यक्ष रहे उनके ऊपर हमले का प्रयास दर्शाता है कि पंजाब में स्थिति कैसे मदद पहुंच गई है इसका मुख्य कारण यह है कि आम आदमी पार्टी में एक अंदरूनी खींचना चल रही है । नॉन ऑफिसियल कम महाराष्ट्र शासन प्रशासन पर नहीं है बल्कि आपसी खींचातानी पर है इस कारण पंजाब की जनता को एक दुख और कष्ट का सामना करना पड़ रहा है।