BJP RLD Alliance: जयंत मोदी के मिले दिल, गवाह बनेगी छपरौली, इस दिन हो सकता है BJP-RLD गठबंधन का ऐलान

jayant chaudhary

BJP RLD Alliance: कांग्रेस की भारत जोड़ो ने यात्रा कुछ दिनों में यूपी में प्रवेश करने वाली है।उससे ठीक पहले राज्य में बड़ी सियासी जोड़-तोड़ की कोशिश से हो रही है।

BJP RLD Alliance

BJP RLD Alliance: यूपी से लेकर दिल्ली तक सियासी गलियारों में राष्ट्रीय लोकदल और बीजेपी के गठबंधन की चर्चा है। अब खबर है कि आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी बीजेपी के साथ आ सकते हैं। भाजपा और राष्ट्रीय लोकदल के दिल आखिरकार मिल ही गए। बस बची है तो औपचारिकता जो कुछ दिन में पूरी हो जाएगी।

दरअसल ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने का ऐलान कर दिया। इस ऐलान के बाद चौधरी चरण सिंह के पोते और आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी काफी खुश हुए। उन्होंने पीएम का आभार जताते हुए लिखा कि अपने दिल जीत लिया। आरएलडी की तरफ से कहा गया कि यह सम्मान देश के किसान कमेरे , दलित वंचित और शोषित वर्ग के लोगों को मिला है जिनके उधर के के लिए चौधरी साहब का पूरा जीवन समर्पित रहा है यह सामान देश के लहराते खेत खलियानों को मिला है जहां चौधरी साहब की आत्मा बसती थी।

इस बयान के बाद आरएलडी का एनडीए का हिस्सा बनना लगभग तय है। खबर है कि आरएलडी चौधरी साहब को भारत रत्न मिलने पर धन्यवाद रैली करेगी और एनडीए में शामिल होगी। बताया जा रहा है कि 12 फरवरी को स्वर्गीय अजीत सिंह का जन्मदिन है उम्मीद जताई जा रही है कि उसी दिन आरएलडी की ओर से बागपत के छपरौली में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दिन अजीत सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण होगा और चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने पर धन्यवाद रैली होगी और इसी दिन जयंत चौधरी की ओर से एनडीए में शामिल होने का औपचारिक ऐलान किया जाएगा।

जयंत सिंह छपरौली से अपने लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करने वाले थे बीजेपी के खिलाफ बिगुल फूंकने वाले थे अब इसी छपरौली में बीजेपी के साथ हाथ मिलाएंगे और इंडिया गठबंधन को हराने का ऐलान भी करेंगे। इस कार्यक्रम में बीजेपी के सीट्स नेतृत्व भी मौजूद रह सकता है।

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता अखिलेश यादव ने भी राय जाहिर की उन्होंने कहा कि बहुत बधाई और चौधरी चरण सिंह के लिए भारत रत्न की मांग समाजवादी पार्टी ने सदैव की थी। जितने भी लोगों को भारत मिला है मैं उनको बहुत बधाई और शुभकामना देता हूं। आरएलडी प्रमुख जयंत से बात होने के सवाल पर उन्होंने कहा इधर बात नहीं हुई है जो बातें होनी है वह सब अखबारों में छप रही है।

इसे भी पढे़:-Bharat Ratna Award: चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और एमएस स्वामीनाथन के नाम का प्रधानमंत्री मोदी ने किया ऐलान

Reported By : Mamta Chaturvedi